ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर ED रेड को लेकर बोले मूलचंद शर्मा- 'ED कर रही अपना काम' - Mool chand Sharma on ED raid - MOOL CHAND SHARMA ON ED RAID

Mool chand Sharma on ED raid: हरियाणा में उद्योग व श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के निवास पर हो रही ईडी की रोड को लेकर कहा कि राव दान सिंह विधायक साथी है. ईडी व कानून अपना काम करते हैं. इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है.

Mool chand Sharma on ED raid
Mool chand Sharma on ED raid (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 19, 2024, 8:22 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 8:41 PM IST

Mool chand Sharma on ED raid (ETV BHARAT)

चरखी दादरी: हरियाणा में उद्योग व श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के निवास पर हो रही ईडी की रोड को लेकर कहा कि राव दान सिंह विधायक साथी है. ईडी व कानून अपना काम करते हैं. इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. ईडी ने अपना काम किया जा रहा है. इसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में गोपाल कांडा की पार्टी से गठबंधन नहीं बल्कि संगठन द्वारा सुझाव लिए हैं. बीजेपी अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी व गठबंधन का मामला हाईकमान तय करेगा.

ओवर लोड वाहनों पर अंकुश लागने के निर्देश: मंत्री मूलचंद शर्मा ने दादरी लघु सचिवालय में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक ली और में एमवीओ (मोटर व्हीकल ऑफिसर) को निलंबित कर दिया. उन्होंने ये आदेश ओवरलोड वाहनों के संबंध में आई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए की. साथ ही उन्होंने डीसी मनदीप कौर को ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के स्पेशल आदेश दिए. मंत्री ने कहा कि हरियाणा में ओवरलोडिंग पर पूर्णतय अंकुश लगेगा और डीसी व एसपी की अध्यक्षता में कमेटियां बनेंगी.

भारी वाहनों की वजह से हो रहे सड़क हादसे: समिति की बैठक में दिनेश वशिष्ठ व एडवोकेट संजीव तक्षक ने ओवरलोड वाहनों की समस्या रखी और बताया कि जिले में हर साल होने वाले हादसों में से 50 प्रतिशत हादसे भारी वाहनों की वजह से हो रहे हैं. जबकि दादरी में आरटीओ ही नहीं है. मंत्री ने एमवीओ को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए और जांच रिपोर्ट भी तलब करने की बात कही. मीडिया से बात करते हुए कहा कि उद्योग क्षेत्र को हरियाणा में बढावा देंगे और दक्षिण हरियाणा में भी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होंगे. मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 14 में से 9 परिवारवादों का निपटारा किया और अधिकारियों को तय समय में समाधान के निर्देश भी दिये.

ये भी पढ़ें: अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना- राजनीति में गुब्बारे बेचना भूपेंद्र हुड्डा का काम, दुष्यंत चौटाला पर भी कसा तंज - Anil Vij on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें: जेजेपी 100 दिन तक चलाएगी जनजागरण अभियान, अजय चौटाला बोले- बीजेपी की वजह से जेजेपी को हुआ नुकसान - JJP program in Sirsa

Mool chand Sharma on ED raid (ETV BHARAT)

चरखी दादरी: हरियाणा में उद्योग व श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के निवास पर हो रही ईडी की रोड को लेकर कहा कि राव दान सिंह विधायक साथी है. ईडी व कानून अपना काम करते हैं. इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. ईडी ने अपना काम किया जा रहा है. इसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में गोपाल कांडा की पार्टी से गठबंधन नहीं बल्कि संगठन द्वारा सुझाव लिए हैं. बीजेपी अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी व गठबंधन का मामला हाईकमान तय करेगा.

ओवर लोड वाहनों पर अंकुश लागने के निर्देश: मंत्री मूलचंद शर्मा ने दादरी लघु सचिवालय में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक ली और में एमवीओ (मोटर व्हीकल ऑफिसर) को निलंबित कर दिया. उन्होंने ये आदेश ओवरलोड वाहनों के संबंध में आई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए की. साथ ही उन्होंने डीसी मनदीप कौर को ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के स्पेशल आदेश दिए. मंत्री ने कहा कि हरियाणा में ओवरलोडिंग पर पूर्णतय अंकुश लगेगा और डीसी व एसपी की अध्यक्षता में कमेटियां बनेंगी.

भारी वाहनों की वजह से हो रहे सड़क हादसे: समिति की बैठक में दिनेश वशिष्ठ व एडवोकेट संजीव तक्षक ने ओवरलोड वाहनों की समस्या रखी और बताया कि जिले में हर साल होने वाले हादसों में से 50 प्रतिशत हादसे भारी वाहनों की वजह से हो रहे हैं. जबकि दादरी में आरटीओ ही नहीं है. मंत्री ने एमवीओ को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए और जांच रिपोर्ट भी तलब करने की बात कही. मीडिया से बात करते हुए कहा कि उद्योग क्षेत्र को हरियाणा में बढावा देंगे और दक्षिण हरियाणा में भी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होंगे. मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 14 में से 9 परिवारवादों का निपटारा किया और अधिकारियों को तय समय में समाधान के निर्देश भी दिये.

ये भी पढ़ें: अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना- राजनीति में गुब्बारे बेचना भूपेंद्र हुड्डा का काम, दुष्यंत चौटाला पर भी कसा तंज - Anil Vij on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें: जेजेपी 100 दिन तक चलाएगी जनजागरण अभियान, अजय चौटाला बोले- बीजेपी की वजह से जेजेपी को हुआ नुकसान - JJP program in Sirsa

Last Updated : Jul 19, 2024, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.