शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. इससे तापमान में गिरावट आई है.
हालांकि शुक्रवार को शिमला व प्रदेश के अधिकांश भागों में हल्के बादल छाए रहे. मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में भी प्रदेश के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं, प्रदेश के निचले इलाकों ऊना, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर और मंडी के कुछ भागों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन प्रदेश में लोगों को अब हीट वेव का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मॉनसून 20 से 22 जून तक दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा प्रदेश में बीते 24 घंटों में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है. वहीं, अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.
वहीं, मैदानी क्षेत्रों में जिला ऊना, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर और मंडी में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है और कई जगह तापमान 40 डिग्री के पार भी जा सकता है. 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की कमी आई है और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि इस बार मॉनसून का प्रोग्रेस काफी अच्छा है और मॉनसून के प्रदेश में सही समय पर आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: हलक में अटकी राहगीरों की सांसें!, जब सड़क पर एक साथ दिखे 3-3 तेंदुए