जयपुर: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन अभी बीकानेर और अजमेर से गुजर रही है. इसके असर से 5 दिन प्रदेश में सक्रिय मानसून पूर्वी हिस्से पर मेहरबान नजर आएगा. मंगलवार को भी पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक बारिश करौली जिला मुख्यालय पर 80.0 मिमी दर्ज की गई, जबकि राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन इलाकों में बरसा पानी : मौसम विभाग के मुताबिक करौली जिला मुख्यालय पर 8 सेंटीमीटर, सिरोही के शिवगंज में दो, डूंगरपुर के गणेशपुर सीनियर में दो और झुंझुनू के पिलानी में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के गडरा रोड में तीन, बाड़मेर के रामसर सीनियर में तीन पाली के जवाई बांध स्थित एरिनपुरा में दो, सुमेरपुर और जैतारण में दो सेंटीमीटर बारिश हुई.
इसे भी पढ़ें - स्वर्णनगरी में जमकर बरसे मेघ, सड़कें बनी दरिया, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Rain in Jailsalmer
जैसलमेर में सबसे कम बारिश : मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दो महीने से जारी मानसून फिलहाल औसत के करीब ही बरस सका है. फिलहाल सिरोही, जोधपुर, पाली और जालौर जिलों के अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ को बारिश का इंतजार है, जबकि पूर्वी राजस्थान के पांच जिलों में धौलपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर और दक्षिणी राजस्थान के कोटा में 400 मिलीमीटर के आसपास बारिश हो चुकी है.
प्रदेश में इस मौसम की सर्वाधिक बारिश दौसा में 460 एमएम हुई है. जबकि सबसे कम बारिश पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में महज 77.4 मिमी दर्ज की गई है. जैसलमेर प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां 100 मिलीमीटर से कम बारिश हुई है.