जयपुर. प्रदेश में मानसून दाखिल होने के साथ ही दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश का दौर जारी है. बुधवार को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, माउंट आबू, फलौदी, धौलपुर, भरतपुर और करौली में कई जगह अच्छी बारिश हुई. धौलपुर में बीते 24 घंटे में 3 इंच पानी बरसा है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अब तापमान सामान्य के नीचे आ गया है. हालांकि उमस से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आने वाले चार दिनों में मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा. राजधानी जयपुर में मानसून के 28 जून तक पहुंचाने का अनुमान है.
आज यहां रहेगा अलर्ट : गुरुवार को प्रदेश में उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भरतपुर, धौलपुर जिले में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ ही आकाशीय बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, जयपुर, झुंझुनू, चूरू और सीकर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है.
पढ़ें: धौलपुर में जमकर बरसे मेघ, भीषण गर्मी से मिली राहत, खरीफ फसल के लिए अमृत बनकर बरसी बारिश
सात जिलों को मानसून ने किया कवर : प्रदेश में मानसून रफ्तार के साथ पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. अब तक 7 जिलों में मानसून की बरसात हो चुकी है. इन जिलों में उदयपुर संभाग मुख्यालय के अलावा गुजरात से सटे डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, हाडौती के कोटा, बारां और झालावाड़ जिले शामिल है. इस बीच पूर्वी राजस्थान पर प्री मानसून मेहरबान नजर आ रहा है. धौलपुर में जहां 80 मिलीमीटर बारिश हुई, तो वहीं भरतपुर में 65mm और करौली में भी अच्छी बारिश का दौर देखने को मिला. इस दौरान बाड़मेर में 32.5 और चित्तौड़गढ़ में 27.8 मिमी बारिश हुई.