लखनऊ: राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के लगभग 24 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.
इन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट : बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान है.
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश : पिछले 24 घंटे में यूपी में अनुमानित बारिश 10.2 के सापेक्ष 7.2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 29% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 11.6 के सापेक्ष 8.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 29% कम है. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.4 के सापेक्ष 7.3 मिमी रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 13% कम है.
1 जून से 13 अगस्त तक हुई बारिश : उत्तर प्रदेश में जून से 13 अगस्त तक अनुमानित बारिश 459.3 के सापेक्ष 424 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 489.4 के सापेक्ष 437.9 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 11% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 417 के सापेक्ष 404 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से तीन प्रतिशत कम है.
इन जिलों में हुई भारी बारिश : अंबेडकर नगर 18, बस्ती 44, चित्रकूट 15, संत कबीर नगर 25, सुल्तानपुर 34, बुलंदशहर 22, हाथरस 19, झांसी 18 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई.
लखनऊ में गरज-चमक के साथ होगी बारिश : राजधानी में मंगलवार को दिन में कई स्थानों पर बादल छाए रहे. कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई. वहीं शाम के समय बादलों ने एक बार फिर से डेरा जमा लिया और 8 से लेकर 11 बजे तक कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वाराणसी रहा सबसे गर्म जिला : मंगलवार को वाराणसी यूपी का सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान गाजीपुर में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है. आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहे. अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.