ETV Bharat / state

खुशखबरी ! छत्तीसगढ़ में मानसून मचाएगा धूम, रायपुर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट - Monsoon in Chhattisgarh - MONSOON IN CHHATTISGARH

Monsoon in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हो गया है. रायपुर मौसम केंद्र ने अगले 5 दिनों में कई जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. Yellow Alert for Heavy Rain

MONSOON IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 10:11 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 8 जून को सुकमा में होने के बाद मानसून बीजापुर में ठहर गया था, जो पूरे प्रदेश में 23 जून को एक्टिव हुआ है. गुरुवार को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश तो कही भारी बारिश भी हुई है. वहीं अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही एक दो जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

प्रदेश में आज के मौसम का हाल : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को बिलासपुर और रायपुर संभाग के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. रायपुर शहर में शुक्रवार को बादल छाए रहने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.

2 सिस्टम हैं एक्टिव : एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो दक्षिण पश्चिम दिशा में झुकी हुई है. वहीं एक ट्रफ मध्य गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो पूर्वी राजस्थान, उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए पश्चिम बिहार तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है."

"इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी गई है." - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान :

रायपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज.
माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज.
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज.
पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज.
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज.
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज.
दुर्ग का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज.
राजनादगांव का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में युवती की हत्या का सीन रिक्रिएट, पूर्व प्रेमी ने बताया कैसे किया मर्डर - MURDER IN GAURELA
महादेव सट्टा एप केस, एएसआई चंद्रभूषण वर्मा सहित अन्य आरोपियों की रिमांड बढ़ी - Mahadev Satta App Case
कोयला घोटाला केस, सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज - Chhattisgarh Coal Scam Case

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 8 जून को सुकमा में होने के बाद मानसून बीजापुर में ठहर गया था, जो पूरे प्रदेश में 23 जून को एक्टिव हुआ है. गुरुवार को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश तो कही भारी बारिश भी हुई है. वहीं अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही एक दो जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

प्रदेश में आज के मौसम का हाल : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को बिलासपुर और रायपुर संभाग के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. रायपुर शहर में शुक्रवार को बादल छाए रहने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.

2 सिस्टम हैं एक्टिव : एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो दक्षिण पश्चिम दिशा में झुकी हुई है. वहीं एक ट्रफ मध्य गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो पूर्वी राजस्थान, उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए पश्चिम बिहार तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है."

"इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की चेतावनी भी दी गई है." - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान :

रायपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज.
माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज.
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज.
पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज.
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज.
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज.
दुर्ग का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज.
राजनादगांव का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में युवती की हत्या का सीन रिक्रिएट, पूर्व प्रेमी ने बताया कैसे किया मर्डर - MURDER IN GAURELA
महादेव सट्टा एप केस, एएसआई चंद्रभूषण वर्मा सहित अन्य आरोपियों की रिमांड बढ़ी - Mahadev Satta App Case
कोयला घोटाला केस, सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज - Chhattisgarh Coal Scam Case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.