भोपाल। मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है, लेकिन बारिश की दर अभी मध्यम है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि झमाझम और मूसलाधार बारिश के लिए करीब 1 सप्ताह का इंतजार और करना पड़ सकता है. वर्तमान में अरब सागर की मॉनसून सिस्टम एक्टिव है. जिससे अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी.
1 सप्ताह बाद एमपी में तेज बारिश
मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि अरब सागर का मॉनसून सिस्टम 2-3 दिनों में पूरे मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा. उन्होंने बताया कि अरब सागर की नमी से हवाओं के साथ भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में बादल का जमावट अधिक हो रहा है. जिससे कुछ हिस्सों में दिन में धूप और गर्मी के बीच हल्की बारिश देखने को मिल रही है, जो कुछ दिनों तक जारी रहेगा. वहीं, बंगाल की खाड़ी की मॉनसून सिस्टम एक्टिव होने के बाद तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा, लेकिन इसमें अभी 1 सप्ताह का समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें:- ग्वालियर में जमकर बरसे बदरा, पांच घंटे की बारिश से मौसम में घुली ठंडक, आज भी तेज बारिश का अलर्ट एमपी में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री, लोगों को मिली राहत, 6 जिलों में हुई झमाझम बारिश |
एमपी में सक्रिय हो चुका है मॉनसून
भोपाल सहित प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "27 जून तक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एमपी के ग्वालियर, श्योपुर कला, भिंड, मोरेना, दतिया और निवाड़ी जिलों में प्रवेश करते हुए पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया है. गुरुवार को बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, सीधी, अलीराजपुर, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिंगरौली, शाजापुर, उज्जैन, आगर-मालवा और मंदसौर में आंधी-तूफान और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, भोपाल, गुना, अशोकनगर, विदिशा जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है."