बलौदाबाजार: मानसून का सीजन लगातार डेंजरस रूप लेते जा रहा है. भारी बारिश की वजह से मच्छरों का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा पानी से कई तरह की बीमारियां हो रही है. मानसून सीजन में सेरेब्रल मलेरिया की एंट्री बलौदाबाजार में हो गई है. इस घातक बीमारी की चपेट में एक ही परिवार के तीन लोग आए हैं. मलेरिया के इस रूप की पहचान होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
तीनों लोगों को किया गया आइसोलेट: सेरेब्रल मलेरिया की चपेट में आए तीनों लोगों को बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने आइसोलेट किया है. उसके बाद लगातार स्वास्थ्य विभाग उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच पड़ताल में लग गया है. पलारी के गांव टीला के साहू परिवार के तीन लोगों में सेरेब्रल मलेरिया की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से आस पास के लोगों में चिंता और दहशत का माहौल है.
लोगों से पानी उबाल कर पीने की अपील: बलौदाबाजार स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सेरेब्रल मलेरिया से बचाव के बारे में बताया जा रहा है. लोगों से पानी उबाल कर पीने को कहा जा रहा है. इस बीमारी के बाद पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर बीएस ध्रुव ने सभी अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से समय पर बीमारी की पहचान और इलाज के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ टीम के सदस्यों से लोगों में दवाई बांटने को कहा है.
"जांच के बाद हमारे मरीज में मलेरिया की पुष्टि हुई है. इनका बुखार नहीं उतर रहा है. इन्हें खून चढ़ाया जा रहा है": मनोज कुमार साहू, पीड़ित के परिजन
"जिले में मलेरिया के मामले सामने आ रहे हैं. शहर में साफ सफाई के इंतजाम किए जा रहे हैं. पानी की सप्लाई और पानी में दवाई डालने के निर्देश दिए गए हैं. हमारी हेल्थ टीम लगातार काम कर रही है": डॉक्टर बीएस ध्रुव, बीएमओ
सेरेब्रल मलेरिया के लक्षण: मलेरिया के इस रूप के लक्षण की बात करें तो इसमें इंसान को 103 डिग्री से ज्यादा का बुखार रहता है. यह बुखार तेज ठंड लगकर आता है. मरीज को हमेशा सिरदर्द और मांस पेशियों में दर्ज होता है. बुखार धीरे धीरे दिमाग में चढ़ जाता है. मरीज को बार बार उल्टी होती है और पेट में दर्द होता है. कभी कभी मरीज को थकान होती है और सांस लेने में दिक्कत होती है. मलेरिया के इस रूप में लोगों के दिमाग की रक्त पहुंचाने वाली नसों में सूजन हो जाता है. इसके अलावा मरीज को दौरा पड़ता है और वह कुछ देर के लिए कोमा में चला जाता है.
कितना घातक है सेरेब्रल मलेरिया ?: सेरेब्रल मलेरिया घातक माना जाता है. ये बीमारी ज्यादातर बच्चों को अपनी चपेट में लेती है. इससे दिमाग को खून पहुंचाने वाली नसों में सूजन आता है. जिससे दिमाग को नुकसान पहुंचने का खतरा बनता है. इसे जटिल मलेरिया में गिना जाता है.
सेरेब्रल मलेरिया से कैसे करें बचाव: सेरेब्रल मलेरिया के लक्षण में मरीज की आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा जाता है. उसे तेज बुखार होता है और ठंड बुखार की वजह से कई तरह की परेशानियां होती है. मलेरिया का लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल जाएं. समय पर इलाज ही इस बीमारी से बचाव का तरीका है.