रायपुर: मंगलवार को राजधानी में सुबह से लेकर शाम तक मौसम खुलने के साथ ही धूप निकली हुई थी. लेकिन शाम के समय 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश बंद होते ही फिर से उमस और गर्मी महसूस होने लगी. बुधवार सुबह भी राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही धूप निकली हुई है.
जिलेवार मौसम की चेतावनी दिनांक 08.07.2024 से 12.07.2024 तक Districtwise Five Days Weather Warning for Chhattisgarh date: 08.07.2024 to 12.07.2024 #imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/xnw582UFFp
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) July 8, 2024
छत्तीसगढ़ में मानसून:मौसम विभाग की माने तो मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी कम रहेगी. लेकिन 11 से 13 जुलाई के बीच मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी बढ़ने के साथ ही प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया "बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है."
जिलेवार बारिश का पूर्वानुमान दिनांक 08.07.2024 से 12.07.2024 तक Districtwise Five Days Rainfall Forecast for Chhattisgarh date: 08.07.2024 to 12.07.2024 #imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/llRWe3Pga1
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) July 8, 2024
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक "बुधवार को रायपुर शहर में हल्के बादल छाए रहेंगे. शाम के समय गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन 11 जुलाई से 13 जुलाई के बीच मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश लगातार होगा. इस दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है."
Realised maximum temperature and 24hrs departure over Chhattisgarh Region on date 09.07.2024. छत्तीसगढ़ क्षेत्र में दिनांक 09.07.2024 को दर्ज़ किया गया अधिकतम तापमान एवं 24 घंटे में परिवर्तन #WeatherReport #imdraipur #mausamvibhag #maxiumtemperature pic.twitter.com/EiXT7iY4w9
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) July 9, 2024
छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में तापमान: छत्तीसगढ़ में सोमवार को रायपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान नारायणपुर में 21.2 और बस्तर में 23.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बाकी जिलों का तापमान इस तरह रहा.
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री
- पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.02 डिग्री