आजमगढ़: जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कुरियावां गांव निवासी विवेक सिंह ने एक सूदखोर के खिलाफ गाली-गलौज करने और बंधक बनाने की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मनरा गांव निवासी विपिन राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
फूलपुर कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर में विवेक सिंह ने बताया कि उसके भाई को मनरा गांव निवासी विपिन राय ने कुछ महीने पूर्व तीन लाख रुपये 10 फीसदी महीने ब्याज पर पर दिए थे. जिसके एवज में उसके भाई से ब्लैंक चेक भी लिया और धीरे धीरे करके खाते और नगद मिलाकर कुल 16 लाख रुपये उसके से ले लिए. इसके बावजूद अब भी 10 से 15 लाख रुपये बकाया बताकर भाई को परेशान कर रहे हैं. पैसा न देने पर जान से मार देने कि धमकी दे रहे हैं. दबाव न सहन कर पाने पर पूर्व में मेरा भाई घर छोड़कर भाग गया था. बहुत प्रयास करने पर लखनऊ से वापस लाया गया.
विवेक सिंह ने बताया कि ब्याज का पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हैं. 23 अप्रैल को मुझे मोबाइल पर पुनः सूद का पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी व गाली गलौज विपिन राय द्वारा दी गई थी. जब वहह अपनी एजेन्सी से उनके दुकान पर पुनः हिसाब पूछने गया तो उसके साथ गाली गलौज किए और जबरदस्ती बैठा लिया. उन्होंने कहा कि जब तक पैसा वापस नहीं करोगे, जाने नहीं देंगे. जिसको फोन लगाना हो लगा लो. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर में फर्जी एसओजी टीम कर रही थी लूटपाट, तीन आरोपी गिरफ्तार