ETV Bharat / state

कासगंज में युवक पर छेड़छाड़ का आरोप, युवती के भाइयों ने पहले जमकर पीटा फिर पेट्रोल छिड़कर लगा दी आग - Molesting a girl in Kasganj

यूपी के कासगंज में शुक्रवार की सुबह युवती से छेड़छाड़ (Molesting a girl in Kasganj) करना युवक को भारी पड़ गया. युवती के भाइयों ने इसे पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिससे वह जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 9:51 PM IST

क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने दी जानकारी

कासगंज : यूपी के कासगंज में छेड़छाड़ करने पर युवती के भाइयों ने युवक को पकड़कर पहले तो जमकर पिटाई की जब इससे भी उनका दिल नहीं भरा तो पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिसके चलते युवक काफी झुलस गया. आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक, कासगंज की रहने वाली एक महिला ने थाने में दिए शिकायती पत्र में कहा कि मोहल्ले के ही एक युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर दी. छेड़छाड़ करते हुए युवती के भाइयों ने देख लिया. इसके बाद आरोपी युवक की युवती के भाइयों ने जमकर पिटाई कर दी. लेकिन, मामले में कार्रवाई से बचने के लिए युवक ने स्वयं को पेट्रोल डालकर खुद आग लगा ली. वहीं, दूसरी ओर आग लगने से झुलसे युवक के पिता ने थाने में युवती के भाइयों के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरा बेटा घर के ही निकट टहलने के लिए गया हुआ था. तभी षड्यंत्र के तहत छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली युवती के भाई नीरज और धीरज ने मेरे बेटे को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. उसका मोबाइल भी छीन लिया और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने मेरे बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिसके चलते अब मेरा बेटा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.


इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती के परिजनों ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. वहीं, युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर उनके बेटे के साथ मारपीट करने और पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की निष्पक्ष और गहनता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Fire In Agra: सिलेंडर में लगी आग, फायर कर्मी समेत 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे

यह भी पढ़ें : बस्ती: आग लगने से पांच दुकाने जलीं, दुकानदार झुलसा

क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने दी जानकारी

कासगंज : यूपी के कासगंज में छेड़छाड़ करने पर युवती के भाइयों ने युवक को पकड़कर पहले तो जमकर पिटाई की जब इससे भी उनका दिल नहीं भरा तो पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिसके चलते युवक काफी झुलस गया. आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक, कासगंज की रहने वाली एक महिला ने थाने में दिए शिकायती पत्र में कहा कि मोहल्ले के ही एक युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर दी. छेड़छाड़ करते हुए युवती के भाइयों ने देख लिया. इसके बाद आरोपी युवक की युवती के भाइयों ने जमकर पिटाई कर दी. लेकिन, मामले में कार्रवाई से बचने के लिए युवक ने स्वयं को पेट्रोल डालकर खुद आग लगा ली. वहीं, दूसरी ओर आग लगने से झुलसे युवक के पिता ने थाने में युवती के भाइयों के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरा बेटा घर के ही निकट टहलने के लिए गया हुआ था. तभी षड्यंत्र के तहत छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली युवती के भाई नीरज और धीरज ने मेरे बेटे को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. उसका मोबाइल भी छीन लिया और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने मेरे बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिसके चलते अब मेरा बेटा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.


इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती के परिजनों ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. वहीं, युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर उनके बेटे के साथ मारपीट करने और पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की निष्पक्ष और गहनता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Fire In Agra: सिलेंडर में लगी आग, फायर कर्मी समेत 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे

यह भी पढ़ें : बस्ती: आग लगने से पांच दुकाने जलीं, दुकानदार झुलसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.