गया : बिहार के गया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. नाबालिग बच्ची डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों को देखने गई थी. इसी क्रम में एक मनचले ने बच्ची को मौका देखकर मुंह दबाया और सन्नाटे वाले स्थान की ओर लेकर चला गया. सन्नाटे वाले स्थान पर बच्ची को ले जाने के बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
गया के डोभी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म : यह घटना गया जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र की है. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने में सफल हो गया. वहीं, घटना की जानकारी के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अस्पताल में भर्ती है पीड़िता : वहीं गंभीर हालत में नाबालिक बच्ची को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित बच्ची के अनुसार घटना करने वाले युवक ने पीला शर्ट पहन रखा था और चेहरे पर रंग लगा रखा था. इधर गुरुआ थाना की पुलिस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
घटनास्थल से मिला आरोपी का चप्पल : घटनास्थल से आरोपी का चप्पल मिला है. वहीं, इस घटना को पुलिस स्क्वायड डॉग की मदद से छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस की टीम घटना वाले गांव में कैंप रही है. वहीं ग्रामीण भी आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की मदद कर रहे हैं. इस संबंध में गुरुआ पुलिस का कहना है कि ''जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''
ये भी पढ़ें :-
Gaya Crime : 'पड़ोस वाले भैया ने किया गंदा काम'.. गया में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार