गया: बिहार के गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात इंटर्न छात्रा से छेड़खानी की घटना सामने आई है. छेड़खानी की घटना को लेकर सभी जूनियर डॉक्टरों ने अपने कार्य का बहिष्कार कर दिया है. जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी और इमरजेंसी विभाग में कार्य का बहिष्कार किया है, जिससे मरीजों का इलाज प्रभावित होने लगा है.
इंटर्न छात्रा के साथ छेड़खानी: बता दें कि छेड़खानी की घटना का आरोप पीजी डॉक्टर पर लगा है. इसे लेकर सभी जूनियर डॉक्टर कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं. इंटर्न छात्रों का कहना है कि उनके खिलाफ कार्रवाई जब तक नहीं होगी, तब तक वे कार्य का बहिष्कार करेंगे. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही है. सुरक्षा को लेकर यहां खानापूर्ति है. 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
थाने में दिया गया है आवेदन: इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विनोद शंकर सिंह ने बताया कि इंटर्न छात्रा के साथ रविवार की देर रात को डॉक्टर द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया था. इस पर कार्रवाई को लेकर इंटर्न छात्राओं ने उनसे मुलाकात की है और उन्होंने लिखित शिकायत दी है. इस मामले को लेकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मगध मेडिकल थाना में आवेदन दिया गया है. वहीं आवेदन का एक पत्र प्राचार्य और जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया गया है.
"आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है. 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे लेकर हम लोगों ने अपना विरोध जताया है. जब तक यहां छात्रों के लिए सुरक्षा और आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक ओपीडी, इमरजेंसी सहित अस्पताल के कार्य का बहिष्कार करेंगे"- जूनियर डॉक्टर
"आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जांच चल रही है और मामले में कार्रवाई की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. थाने में भी इसकी शिकायत की गई है. वहीं, प्राचार्य और जिलाधिकारी को भी पत्र प्रेषित किया गया है."-डॉ. विनोद शंकर सिंह, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच
पढ़ें- गया में छेड़खानी का एक और वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस