ETV Bharat / state

बरेली में पांचवी की छात्रा के साथ छेड़खानी, छात्रा ने मारा पत्थर, सीसीटीवी में कैद हुआ मनचला - Molestation of fifth class student - MOLESTATION OF FIFTH CLASS STUDENT

बरेली में बाइक सवार मनचले ने पांचवी की छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा ने मनचले को पत्थर भी मारा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Etv Bharat
पांचवी की छात्रा के साथ मनचले ने की छेड़खानी (Photo Credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 4:23 PM IST

बरेली: पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद मनचलों के हौसले कितने बुलंद हैं, कि वह राह चलती छात्रों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है, जहां स्कूल से निकली पांचवी की छात्रा के साथ एक बाइक सवार मनचले ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. छेड़खानी से परेशान छात्रा ने मनचले को पत्थर भी मारा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. छात्रा के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात मनचले के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

छात्रा के साथ छेड़खानी, सीसीटीवी में कैद हुआ मनचला (Video Credit- Etv Bharat)

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली पांचवीं की छात्रा अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ जा रही थी, कि तभी एक बाइक सवार मनचले ने उनके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. छात्रा के साथ की चल रही दो छात्राएं मौके से भाग गई. बाइक सवार मनचला छेड़छाड़ करता हुआ आगे निकलकर रुक गया, जिसे देखकर गुस्से में पांचवी की छात्रा ने पत्थर उठाकर मनचले को मार दिया.

इसे भी पढ़े-रायबरेली में छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी, लड़की के परिवार वालों पर हुआ जानलेवा हमला

राह चलते बारादरी थाना क्षेत्र में पांचवी की छात्रा के साथ बाइक सवार मनचले के द्वारा की गयी छेड़छाड़ की पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं छात्रा के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात मनचले के खिलाफ बारादरी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया, कि थाना बारादरी के संजय नगर क्षेत्र से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें एक बाइक सवार छात्रा से कुछ अभद्र बात कर रहा है. बालिका के परिजनों ने जो तहरीर दी उसमें लिखा गया है, कि इस व्यक्ति द्वारा अभद्र व्यवहार कर छेड़छाड़ की गई है. जिसमें सुसंगत धाराओ में बरदारी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़े-मेरठ में बिजली कर्मचारियों की टीम पर रिश्वत मांगने और महिला से छेड़खानी का आरोप

बरेली: पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद मनचलों के हौसले कितने बुलंद हैं, कि वह राह चलती छात्रों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है, जहां स्कूल से निकली पांचवी की छात्रा के साथ एक बाइक सवार मनचले ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. छेड़खानी से परेशान छात्रा ने मनचले को पत्थर भी मारा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. छात्रा के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात मनचले के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

छात्रा के साथ छेड़खानी, सीसीटीवी में कैद हुआ मनचला (Video Credit- Etv Bharat)

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली पांचवीं की छात्रा अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ जा रही थी, कि तभी एक बाइक सवार मनचले ने उनके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. छात्रा के साथ की चल रही दो छात्राएं मौके से भाग गई. बाइक सवार मनचला छेड़छाड़ करता हुआ आगे निकलकर रुक गया, जिसे देखकर गुस्से में पांचवी की छात्रा ने पत्थर उठाकर मनचले को मार दिया.

इसे भी पढ़े-रायबरेली में छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी, लड़की के परिवार वालों पर हुआ जानलेवा हमला

राह चलते बारादरी थाना क्षेत्र में पांचवी की छात्रा के साथ बाइक सवार मनचले के द्वारा की गयी छेड़छाड़ की पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं छात्रा के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात मनचले के खिलाफ बारादरी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया, कि थाना बारादरी के संजय नगर क्षेत्र से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें एक बाइक सवार छात्रा से कुछ अभद्र बात कर रहा है. बालिका के परिजनों ने जो तहरीर दी उसमें लिखा गया है, कि इस व्यक्ति द्वारा अभद्र व्यवहार कर छेड़छाड़ की गई है. जिसमें सुसंगत धाराओ में बरदारी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़े-मेरठ में बिजली कर्मचारियों की टीम पर रिश्वत मांगने और महिला से छेड़खानी का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.