पटना : बिहार में 1 फरवरी से इंटरमीडिएट और मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है. परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है कि गाड़ी सं. 03279 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का चम्पापुर, सालिमपुर बिहार, करौटा, मंझौलीग्राम हाल्ट एवं बुद्धदेवचक यादव नगर हाल्ट पर 01 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा.
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लिया निर्णय : रेल प्रशासन द्वारा इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक बोर्ड के परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 फरवरी से 23 फरवरी तक गाड़ी सं. 03279 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का चम्पापुर, सालिमपुर बिहार, करौटा, मंझौलीग्राम हाल्ट एवं बुद्धदेवचक यादव नगर हाल्ट पर 01 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा.
सभी स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव : 1 फरवरी से 23 फरवरी तक गाड़ी सं. 03279 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 06.19 बजे पहुंच कर एक मिनट रुकने के बाद 06.20 बजे चम्पापुर के लिए प्रस्थान करेगी. 06.25 , 06.26 बजे सालिमपुर बिहार, 06.29, 06.30 बजे करौटा, 06.33, 06.34 बजे मंझौलीग्राम हाल्ट एवं 06.47,06.48 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर हाल्ट पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
अस्थायी ठहराव को लेकर समय सारिणी में परिवर्तन : अस्थायी ठहराव के कारण गाड़ी सं. 03279 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का कुछ स्टेशनों के समय-सारणी में संशोधन किया गया है. 1 फरवरी से 23 फरवरी तक यह स्पेशल 06.22 के बदले 06.23 बजे टेकाबिगहा, 06.38 ,06.39 बजे खुसरूपुर, 06.43 ,06.44 हरदासबीघा, 06.49,06.51 बजे फतुहा, 07.00,07.02 बजे पटना सिटी तथा 07.12, 07.14 बजे राजेन्द्रनगर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
इसके साथ ही रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए. रेल प्रशासन द्वारा 15203, 15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का प्रायौगिक आधार पर भाटपार रानी स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.
ये भी पढ़ें : मसौढ़ी के लोगों के लिए खुशखबरी, पटना-गया रेलखंड के तिनेरी हॉल्ट पर मेमू ट्रेन का ठहराव शुरू