पटना : बिहार की राजधानी पटना में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मोइनुल हक स्टेडियम को विकसित करने के लिए सरकार ने रूपरेखा तैयार कर ली है. मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई विकसित करने जा रहा है. इस बाबत तमाम तरह की औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है.
BCCI से करार के प्रारूप की स्वीकृति : दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. बिहार सरकार पहले ही बीसीसीआई से कैबिनेट में MOU के लिए स्वीकृति दे चुकी है. आज MOU के प्रारूप को लेकर स्वीकृति दी गई है.
राज्य सरकार नहीं करेगी खर्च : बिहार सरकार ₹1 के लीज पर बीसीसीआई की संस्था बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मोइनुल हक स्टेडियम लीज पर देगी. 7 सालों के लिए यह स्टेडियम दिया जाएगा. उसके बाद 30 साल के लिए 50-50 प्रॉफिट पर समझौता किया जाएगा. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एएस सिद्धार्थ ने जानकारी दी है कि बिहार सरकार एक पैसा खर्च नहीं करेगी. सारा पैसा बीसीसीआई खर्च करेगा. स्टेडियम के बगल में 5 स्टार होटल के समक्ष होटल का निर्माण होगा.
''अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा. इसमें नाइट क्रिकेट के लिए भी सारी व्यवस्था की जाएगी. फ्लड लाइट की व्यवस्था की जाएगी. प्रैक्टिस ग्राउंड, नेट प्रैक्टिस की सुविधा भी होगी.''- एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग
स्टेडियम में ये सुविधाएं : 40,000 से अधिक की दर्शक क्षमता, एक मुख्य एवं 9 पिच मैदान, फ्लडलाइट के साथ रात्रि क्रिकेट, सदस्य मंडप और एक मीडिया स्टैंड (250), टेनिस और बास्केट बॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, जिम और स्पा सहित सदस्यों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं, 76 कॉर्पोरेट आतिथी बॉक्स, आवासीय आवास के साथ इनडोर क्रिकेट अकादमी, मेहमानों के लिए 70 कमरे जिनमें 5 सितारा होटलों के समकक्ष सुविधाएं सहित मल्टी लेवल पार्किंग रेस्तरां और डिनर हॉल भी होगा. जिनका उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
क्या है करार ? : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा मोईनुल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के द्वारा बिहार राज्य हेतु सम्बद्धता प्राप्त संस्था को दीर्घकालीन लीज पर सौंपने के निमित्त हस्तांतरण हेतु प्रस्तावित भूमि का कुल रकवा 31.36 एकड़ भूमि का वास्तविक बाजार मूल्य 20,25,000/- रूपये प्रति डिसमील यानि कुल 6,35,04,00,000 रूपये उक्त भूमि को पट्टा पर दिये जाने की परिस्थिति में कुल मूल्य का 5 प्रतिशत वार्षिक व्यवसायिक लगान प्रतिवर्ष देय होता. यानि कुल 31,75,20,000 रूपये प्रतिवर्ष देय होगा.
''मोईनुलहक स्टेडियम के पुनर्निर्माण होने के बाद अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के कई क्रिकेट मैचों के आयोजन होने की संभावना है. इससे राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा. साथ ही राज्य में खेल के विकास को भी बल मिलेगा एवं राज्य की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी.''- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें :-
ऐसा होगा पटना का वर्ल्ड क्लास मोइनुल हक स्टेडियम, 300 करोड़ में होगा तैयार
ये लीजिए.. BCA भी कह रहा है, 'मोइनुल हक स्टेडियम में मैच देखने नहीं आएं दर्शक'
पटना का मोइनुल हक स्टेडियम बनेगा क्रिकेट कॉम्प्लेक्स, चुनाव के बाद शुरू होगा काम