राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के मोहरा वार्ड में बीते एक महीने से पानी की समस्या से वार्डवासी परेशान हैं. परेशान वार्डवासियों ने शुक्रवार को वार्ड के पार्षद के साथ धरने पर बैठकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. वार्ड के पार्षद ने पानी की समस्या को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारी जल्द वार्ड में पानी की कमी को दूर करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही मांग पूरी न होने पर हड़ताल जारी रखने की बात कह रहे हैं.
भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद: राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड नंबर 47 में पेयजल समस्या को लेकर पार्षद ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. इस बारे में पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति का कहना है कि मैं पिछले कई महीनों से लगातार नगर निगम कमिश्नर महापौर को वार्ड की समस्या से अवगत करा रहा हूं, लेकिन वार्ड की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. पेयजल समस्या गहराता जा रहा है. वार्ड वासी परेशान हैं, इसलिए पार्षद ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. जब तक पेयजल समस्या का संकट खत्म नहीं होता, तब तक वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे.
मैं पानी की समस्या के लिए हड़ताल पर बैठी हूं. यहां पानी की काफी समस्या है. मांग मेरी यही है कि वार्ड में पानी की कमी पूरी होनी चाहिए. हमारे यहां पिछले 15 दिनों से पानी नहीं मिल पा रहा है. जब तक पानी की समस्या खत्म नहीं होगी हम हड़ताल पर रहेंगे.- सरिता, पार्षद, मोहारा वार्ड
हमारे वार्ड में पानी की काफी समस्या है. पानी नहीं होने से परेशानियों का सामना वार्ड वासियों को करना पड़ रहा है. -ललिता वैष्णव, वार्ड वासी
वार्ड वासी काफी अरसे से हैं परेशान: इस दौरान पार्षद के साथी वार्ड वासी भी इस आमरण अनशन में शामिल हुए. पानी की किल्लत झेल रहे सैंकड़ों की तादाद में महिला पुरुष इस अनशन में शामिल हुए. जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक ये अनशन पर रहने की बात कह रहे हैं. वार्डवासियों की मानें तो वार्ड में पिछले 1 माह से अधिक समय से पानी की समस्या हो रही है. इसलिए ये आमरण अनशन पर बैठे हैं. समस्या खत्म न होने तक ये अनशन पर ही बैठे रहेंगे.