ETV Bharat / state

पहलवान आंदोलन बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कराया? साक्षी मलिक के बयान पर BJP अध्यक्ष का पलटवार

पहलवान आंदोलन के पीछे बीजेपी नेता बबीता फोगाट का हाथ है. ये दावा किया है साक्षी मलिक ने. जिसके बाद सियासी घमासान मच गया है.

MOHANLAL BADOLI ON SAKSHI MALIK
पहलवान आंदोलन बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कराया? (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

चंडीगढ़: पहलवान आंदोलन को लेकर पहलवान साक्षी मलिक के नये खुलासे ने बवाल मचा दिया है. अपनी बायोग्राफी विटनेस में साक्षी मलिक ने पहलवान आंदोलन पर भी लिखा है. जिसमें साक्षी मलिक ने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ हुए पहलवान आंदोलन के लिए बीजेपी नेता और पहलवान बबीता फोगाट को जिम्मेदार बताया है. साक्षी ने बबीता पर धोखा देने का आरोप भी लगाया.

महोनलाल बड़ोली ने किया बबीता का समर्थन

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने साक्षी मलिक के आरोपों पर बबीता फोगाट का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि बबीता फोगाट हमारी पार्टी की अच्छी नेता हैं. वो बेहद सूझबूझ और विचारों वाली हैं. साक्षी मलिक को इस तरह के सियासी बयान नहीं देने चाहिए. बीजेपी सभी खिलाड़ियों का सम्मान करती है.

क्या कहा साक्षी मलिक ने?

साक्षी मलिक का कहना है कि बीजेपी के दो नेताओं ने हमें प्रदर्शन के लिए परमीशन दिलाई थी. बबीता फोगाट और तीरथ राणा. बबीता ने चुनाव भी लडा था एमएलए का. बबीता के मन में लालच था कि बृजभूषण की जगह मैं बैठ जाऊं. उसने मीटिंग बुलाई. सभी पहलवानों को बुलाया. ये नहीं कि हम उसके प्रभाव से आंदोलन किए हैं. हमें लगा बबीता फोगाट बनेगी तो अच्छा होगा. हमें नहीं पता था वो इतना बड़ा गेम कर जायेगी हमारे साथ. हमें लगा कि वो पहलवान के तौर पर हमारे साथ बैठेगी और कहेगी कि मेरे दौरान भी ये सब चीजें हुई हैं.

'आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ नहीं'

साक्षी आगे कहती हैं कि ये प्वाइंट खतम हो गया कि ये आंदोलन कांग्रेस से प्रभावित था. अगर कांग्रेस से प्रभावित होता तो कोई और लोग होते इसके पीछे. साक्षी मलिक के इस बयान के बाद अब सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी नेता भी इस पर सफाई दे रहे हैं. इसीलिए हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली को भी सफाई देनी पड़ी.

क्यों हुआ था पहलवान आंदोलन?

तत्कालीन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने शोषण का आरोप लगाया था. कई पहलवानों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई और बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी नोंकझोंक भी हुई. पहलवान बृजभूषण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाना चाहते थे. हलांकि कि मामले के तूल पकड़ने के बाद बृजभूषण सिंह को हटा दिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई. इस आंदोलन की अगुवाई प्रमुख रूप से विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और पहलवान साक्षी मलिक कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'WFI अध्यक्ष बनना चाहती थी बबीता फोगाट, इसलिए आंदोलन के लिए उकसाया', साक्षी मलिक का आरोप

ये भी पढ़ें- साक्षी मलिक ने बृजभूषण द्वारा यौन उत्पीड़न का किस्सा किया शेयर, आत्मकथा 'विटनेस' में किए कई बड़े खुलासे

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के करीबी लोगों ने दिमाग में लालच भरा, साक्षी मलिक का जंतर-मंतर प्रोटेस्ट को लेकर खुलासा

चंडीगढ़: पहलवान आंदोलन को लेकर पहलवान साक्षी मलिक के नये खुलासे ने बवाल मचा दिया है. अपनी बायोग्राफी विटनेस में साक्षी मलिक ने पहलवान आंदोलन पर भी लिखा है. जिसमें साक्षी मलिक ने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ हुए पहलवान आंदोलन के लिए बीजेपी नेता और पहलवान बबीता फोगाट को जिम्मेदार बताया है. साक्षी ने बबीता पर धोखा देने का आरोप भी लगाया.

महोनलाल बड़ोली ने किया बबीता का समर्थन

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने साक्षी मलिक के आरोपों पर बबीता फोगाट का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि बबीता फोगाट हमारी पार्टी की अच्छी नेता हैं. वो बेहद सूझबूझ और विचारों वाली हैं. साक्षी मलिक को इस तरह के सियासी बयान नहीं देने चाहिए. बीजेपी सभी खिलाड़ियों का सम्मान करती है.

क्या कहा साक्षी मलिक ने?

साक्षी मलिक का कहना है कि बीजेपी के दो नेताओं ने हमें प्रदर्शन के लिए परमीशन दिलाई थी. बबीता फोगाट और तीरथ राणा. बबीता ने चुनाव भी लडा था एमएलए का. बबीता के मन में लालच था कि बृजभूषण की जगह मैं बैठ जाऊं. उसने मीटिंग बुलाई. सभी पहलवानों को बुलाया. ये नहीं कि हम उसके प्रभाव से आंदोलन किए हैं. हमें लगा बबीता फोगाट बनेगी तो अच्छा होगा. हमें नहीं पता था वो इतना बड़ा गेम कर जायेगी हमारे साथ. हमें लगा कि वो पहलवान के तौर पर हमारे साथ बैठेगी और कहेगी कि मेरे दौरान भी ये सब चीजें हुई हैं.

'आंदोलन के पीछे कांग्रेस का हाथ नहीं'

साक्षी आगे कहती हैं कि ये प्वाइंट खतम हो गया कि ये आंदोलन कांग्रेस से प्रभावित था. अगर कांग्रेस से प्रभावित होता तो कोई और लोग होते इसके पीछे. साक्षी मलिक के इस बयान के बाद अब सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी नेता भी इस पर सफाई दे रहे हैं. इसीलिए हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली को भी सफाई देनी पड़ी.

क्यों हुआ था पहलवान आंदोलन?

तत्कालीन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने शोषण का आरोप लगाया था. कई पहलवानों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई और बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी नोंकझोंक भी हुई. पहलवान बृजभूषण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाना चाहते थे. हलांकि कि मामले के तूल पकड़ने के बाद बृजभूषण सिंह को हटा दिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई. इस आंदोलन की अगुवाई प्रमुख रूप से विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और पहलवान साक्षी मलिक कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'WFI अध्यक्ष बनना चाहती थी बबीता फोगाट, इसलिए आंदोलन के लिए उकसाया', साक्षी मलिक का आरोप

ये भी पढ़ें- साक्षी मलिक ने बृजभूषण द्वारा यौन उत्पीड़न का किस्सा किया शेयर, आत्मकथा 'विटनेस' में किए कई बड़े खुलासे

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के करीबी लोगों ने दिमाग में लालच भरा, साक्षी मलिक का जंतर-मंतर प्रोटेस्ट को लेकर खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.