ETV Bharat / state

मोहनलाल बड़ौली ने किया जीत का दावा, बोले- 'प्रदेश में तीसरी बीर भी बनेगी डबल इंजन की सरकार' - Haryana Assembly Elections 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS 2024

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है. वहीं, तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा करते भी नजर आ रहे हैं. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भी डबल इंजन की सरकार बनेगी. पहले दो बार में भाजपा ने प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया और अब तीसरी बार भी इससे बढ़कर काम किए जाएंगे.

Haryana Assembly Elections 2024
Haryana Assembly Elections 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 27, 2024, 9:41 AM IST

जींद: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भी डबल इंजन की सरकार बनेगी. पहले दो बार में भाजपा ने प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया और अब तीसरी बार भी इससे बढ़कर काम किए जाएंगे. रात को दो बजे तक भी मुख्यमंत्री नायब सैनी के दरवाजे लोगों के लिए खुले रहते हैं. बड़ौली वीरवार देर शाम को गांव मुआना में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी द्वारा आयोजित पैदल यात्रा के समापन पर लोगों को संबोधित कर रहे थे.

बीजेपी ने किए विकास कार्य: मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि देश में जिस प्रकार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की सेवा के लिए कार्यभार संभाला है. उसी प्रकार प्रदेश में भी तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनेगी. मनोहर लाल ने दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अनेक विकास कार्य करवाए. अब मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश की काया पलटने में लगे हुए हैं. युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाए जा रहे हैं. हर व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है.

सफीदों की जनता ने बीजेपी को जिताया था चुनाव: अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की भी समस्या दूर करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के रात को दो बजे भी दरवाजे खुले रहते हैं. बड़ौली ने कहा कि कर्मवीर सैनी ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा निकाल कर भाजपा को मजबूत किया है. उन्होंने जब लोकसभा का चुनाव लड़ा था तो सफीदों के लोगों ने उनको जीता कर यहां से भेजा था. अब विधानसभा चुनाव में भी भाजपा यहां से भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

हरियाणा में तीसरी बार किया सरकार बनाने का दावा: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं कान्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने कहा कि उनका मकसद हर पात्र व्यक्ति तक भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाना है. जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. तीसरी बार प्रदेश में नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. जींद जिले के विकास के लिए भाजपा ने यहां से नौ नेशनल हाईवे निकाले हैं. अब यहां जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होंगे और जींद का एक भी नौजवान बेरोजगार नहीं रहेगा. हर युवा को रोजगार मिलेगा. सैनी ने कहा कि भाजपा हर वर्ग की भावनाओं का ख्याल रखती है. किसान कर्मचारी मजदूर पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति से लेकर हर वर्ग का ध्यान रखकर ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं. ताकि प्रदेश में समानता कायम रखी जा सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - BJP meeting in Delhi

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का गलत भाषण मामला: DPRO सस्पेंड, कांग्रेस बोली- सरकार पास गिनवाने के लिए कुछ नहीं - CM Naib Saini wrong speech

जींद: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भी डबल इंजन की सरकार बनेगी. पहले दो बार में भाजपा ने प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया और अब तीसरी बार भी इससे बढ़कर काम किए जाएंगे. रात को दो बजे तक भी मुख्यमंत्री नायब सैनी के दरवाजे लोगों के लिए खुले रहते हैं. बड़ौली वीरवार देर शाम को गांव मुआना में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी द्वारा आयोजित पैदल यात्रा के समापन पर लोगों को संबोधित कर रहे थे.

बीजेपी ने किए विकास कार्य: मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि देश में जिस प्रकार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की सेवा के लिए कार्यभार संभाला है. उसी प्रकार प्रदेश में भी तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनेगी. मनोहर लाल ने दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अनेक विकास कार्य करवाए. अब मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश की काया पलटने में लगे हुए हैं. युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाए जा रहे हैं. हर व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है.

सफीदों की जनता ने बीजेपी को जिताया था चुनाव: अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की भी समस्या दूर करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के रात को दो बजे भी दरवाजे खुले रहते हैं. बड़ौली ने कहा कि कर्मवीर सैनी ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा निकाल कर भाजपा को मजबूत किया है. उन्होंने जब लोकसभा का चुनाव लड़ा था तो सफीदों के लोगों ने उनको जीता कर यहां से भेजा था. अब विधानसभा चुनाव में भी भाजपा यहां से भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

हरियाणा में तीसरी बार किया सरकार बनाने का दावा: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं कान्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने कहा कि उनका मकसद हर पात्र व्यक्ति तक भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाना है. जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. तीसरी बार प्रदेश में नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. जींद जिले के विकास के लिए भाजपा ने यहां से नौ नेशनल हाईवे निकाले हैं. अब यहां जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होंगे और जींद का एक भी नौजवान बेरोजगार नहीं रहेगा. हर युवा को रोजगार मिलेगा. सैनी ने कहा कि भाजपा हर वर्ग की भावनाओं का ख्याल रखती है. किसान कर्मचारी मजदूर पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति से लेकर हर वर्ग का ध्यान रखकर ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं. ताकि प्रदेश में समानता कायम रखी जा सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - BJP meeting in Delhi

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का गलत भाषण मामला: DPRO सस्पेंड, कांग्रेस बोली- सरकार पास गिनवाने के लिए कुछ नहीं - CM Naib Saini wrong speech

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.