MOHAN YADAV VISIT TAMIL NADU: टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ाने और इसके लिए जरूरी कपास के उत्पादन को बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश और तमिलनाडु साथ मिलकर काम करेंगे. कोयम्बटूर में आयोजित इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सत्र के दौरान 14 कंपनियों ने मध्य प्रदेश में गारमेंट, मेडिकल डिवाइस, टेक्सटाइल और टूरिज्म में 3255 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है. इससे प्रदेश में 8900 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. कोयंबटूर में मध्य प्रदेश सरकार ने 3 एमओयू साइन भी किए हैं. इसके तहत दक्षिण भारत की एसोसिएशन मध्यप्रदेश में युवाओं को टेक्सटाइल सेक्टर के लिए स्किल्ड करेंगी साथ ही प्रदेश में ईएलएस कॉटन का रकबा बढ़ाने में मदद करेंगी.
बढ़ेगा निवेश
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 25, 2024
प्रगति पथ पर मध्यप्रदेश
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh का सफल आयोजन@DRMohanYadav51#GISMP2025 #InvestMP #FutureReadyMadhyaPradesh pic.twitter.com/Elub6vjJXA
कोयम्बटूर में खुलेगा एमपी का इंडस्ट्री ऑफिस
तमिलनाडु दौरे के दौरान सीएम मोहन यादव ने दक्षिण भारत के उद्योगपतियों से मुलाकात की. इसके बाद गुरुवार को सीएम कोयंबटूर पहुंचे. यहां उन्होंने इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टव सत्र में उद्योगपतियों को संबोधित किया. यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि "कोयंबटूर में एमपी का एक इंडस्ट्री ऑफिस खोला जाएगा. यह ऑफिस मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच व्यापार के लिए सेतु का काम करेगा. उन्होंने कहा कि हमने पर्यटन, उद्योग, आईटी सहित कई क्षेत्रों पर बात की. एमपी में इन क्षेत्रों में भी बहुत संभावनाएं हैं. सीप का मोती बनने के लिए हेल्थ और शिक्षा सेक्टर को इंतजार है. उन्होंने कहा कि मैं यहां एमपी और तमिलनाडु का रिश्ता मजबूत करने के लिए प्रेम व्यापार बढ़ाने आए हैं."
आज दक्षिण भारत के " मैनचेस्टर", तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 'investment opportunities in madhya pradesh' कार्यक्रम में उद्योगपतियों के साथ चर्चा कर उन्हें प्रदेश में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया एवं निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर… pic.twitter.com/vcWxK4WGss
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 25, 2024
कौन-कौन सी कंपनी कितना करेगी निवेश
- एससीएम गारमेंट, गारमेंट सेक्टर में करीब 100 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 2 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- ट्रिविट्रॉन हेल्थकेयर मेडिकल डिवाइस में 100 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 100 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- हेक्सागॉन सिस्टम्स आईटी सेक्टर में 100 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 1 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- हीट एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग सेक्टर में 300 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 250 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- लक्ष्मी कल्पना मिल्स टेक्सटाइल सेक्टर में 155 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 1500 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन, एसोसिएशन करीबन 200 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 1000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- वंडरला टूरिज्म सेक्टर में 300 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 1 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- एसकेएल समूह गारमेंट और सोलर सेक्टर में 200 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 1000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- मुरूगन टेक्सटाइल से टेक्सटाइल एवं वीविंग में 400 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 500 रोजगार के अवसर पैदा होगा.
- कार्बोन मैक्स एडवांस टाक्स द्वारा केमिकल्स सेक्टर में 100 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 150 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- रामराज समूह द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर में 500 करोड़ का निवेश किया जाएगा. इससे 700 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- शक्ति समूह द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर में 100 करोड़ के निवेश का भरोसा दिया गया है. इससे 50 लोगों को रोजगार मिलेगा.
- बेस्टकॉर्प टेक्सटाइल में 500 करोड़ का निवेश करेगा. इससे 250 लोगों को रोजगार मिलेगा.
- अरोरा गोल्ड टेक्सटाइल द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर में 200 करोड़ का निवेश करेगी. इससे 100 लोगों को रोजगार मिलेंगे.
मध्यप्रदेश में बढ़ेगा ईएलएस कॉटन का रकबातमिलनाडु के कोयम्बटूर में मध्य प्रदेश उद्योग कार्यालय का निर्माण दोनों राज्यों के बीच व्यापार-व्यवसाय बढ़ाने में सेतु की भूमिका निभाएगा। #DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #coimbatore #investmp2024 pic.twitter.com/1ToIC4sAUK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 25, 2024
टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए मध्य प्रदेश का ईको सिस्टम अत्यंत अनुकूल है। #DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #coimbatore #investmp2024 pic.twitter.com/0ggsPYHrx5
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 25, 2024
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में मध्य प्रदेश उद्योग कार्यालय का निर्माण दोनों राज्यों के बीच व्यापार-व्यवसाय बढ़ाने में सेतु की भूमिका निभाएगा। #DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #coimbatore #investmp2024 pic.twitter.com/1ToIC4sAUK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 25, 2024
टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए मध्य प्रदेश का ईको सिस्टम अत्यंत अनुकूल है। #DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #coimbatore #investmp2024 pic.twitter.com/0ggsPYHrx5
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 25, 2024
कोयम्बटूर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा कि "भोपाल में 7 से 8 फरवरी 2025 को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की जाएगी. प्रदेश में निवेश की क्रांति में आप सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. प्रदेश में स्पेशल रेडीमेड गारमेंट पॉलिसी बनाई गई है. इसमें स्थाई पूंजी निवेश के 200 प्रतिशत तक की वित्तीय सहायता का प्रावधान है. मध्यप्रदेश टेक्सटाइल और गारमेंट उद्योग को देश में सबसे ज्यादा वित्तीय लाभ का पैकेज दे रहा है. कॉटन की उपलब्धता, सस्ती भूमि और आकर्षक वित्तीय लाभों के कारण देश की बड़ी टेक्सटाइल कंपनियां मध्य प्रदेश की तरफ आकर्षित हो रही हैं." प्रदेश के धार जिले में पीएम मित्र इंटीग्रेटेट मेगा टेक्सटाइल पार्क को स्वीकृति मिली है. कार्यक्रम को संबांधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश को सुविधाजनक बनाने कोयम्बटूर में प्रदेश का उद्योग कार्यालय खोला जाएगा. कार्यक्रम में 3 एमओयू भी साइन किए गए.
3 एमओयू हुए साइन
- कार्यक्रम में प्रदेश में एक्स्ट्रा लांग स्टेपल (ईएलएस) कॉटन के उत्पादन और रकबे को बढ़ाने, नॉलेज शेयरिंग, स्किल्ड मैनपॉवर बढ़ाने और टेक्सटाइल क्लस्टर स्थापित करने के लिए तिरूपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन के साथ एमओयू साइन किया गया है.
- प्रदेश में कॉटन की खेती को बढ़ावा देने और रिसर्च एंड डेवलपमेंट शेयरिंग के लिए राज्य सरकार और साउथ इंडिया मिल्स एसोसिएशन के साथ एमओयू किया गया.
- प्रदेश में एफआईएस कॉटन के उत्पादन और इसके रकबे को बढ़ाने के लिए इंडियन कॉटन कारपोरेशन और राज्य सरकार के बीच नॉलेज शेयरिंग एमओयू किया गया.