ETV Bharat / state

श्योपुर में मुख्यमंत्री खोलेंगे खुशियों का पिटारा, विकास की कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास - Mohan Yadav in Sheopur - MOHAN YADAV IN SHEOPUR

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज गुरुवार को श्योपुर में खुशियों का पिटारा खोलेंगे. तेंदूपत्ता के काम में लगे लोगों को बोनस वितरित करेंगे. इसके साथ ही जिले में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.

Mohan Yadav in Sheopur
श्योपुर में मुख्यमंत्री खोलेंगे खुशियों का पिटारा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 1:43 PM IST

श्योपुर (एएनआई)। मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्ष 2023 के लिए तेंदू पत्ता संग्राहकों को लाभांश के रूप में 115 करोड़ रुपये का बोनस वितरित करेंगे. इसके अलावा सीएम यादव विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. श्योपुर वन मंडल सहित ग्वालियर और शिवपुरी वन मंडलों के 6 वन मंडलों की 89 लघु वनोपज समितियों के कुल 52,305 तेंदू पत्ता संग्राहक इस पहल से लाभान्वित होंगे. वन मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि जो अंतिम श्रेणी के लोग हैं, तेंदूपत्ता के हमारे जो भी संग्राहक हैं, उनको आज बोनस वितरण है. सभी को बुलाकर बोनस वितरण किया जायेगा. आगे भी सुविधाओं के लिए काम किए जाएंगे.

वन मंत्री रामनिवास रावत (ETV BHARAT)

सभी समितियों में 12 हजार से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्राहक

श्योपुर जिले में जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित श्योपुर के अंतर्गत 16 लघु वनोपज सहकारी समितियां संचालित हैं. इनमें श्योपुर, नयागांव, हीरापुर, डोब, पिपरानी, ​​रतोदन, पहेला, ओछापुरा, कराहल, पातरवाड़ा, खिरखिरी, सेंसईपुरा, गोरस, बीरपुर, विजयपुर और गसवानी शामिल हैं. इन समितियों से कुल 12,849 तेंदूपत्ता संग्राहक जुड़े हुए हैं. बता दें कि पिछले साल तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 22,490 मानक बोरा था. 2023 में तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3,000 रुपये प्रति बोरा निर्धारित की गई थी, लेकिन 2024 के लिए सीएम यादव ने दर बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति मानक बोरा कर दी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मोहन यादव का परफार्मेंस पर पोस्ट फार्मूला, बोले-आने वाले हैं बड़े काम, सदस्यता करके दिखा दो

मोहन यादव का इकॉनोमी प्लान; भारत की GDP ग्रोथ को आसमान पर पहुंचाने सेट किया नया टार्गेट

श्योपुर जिले में 21 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 21.28 करोड़ रुपये के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. वह प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विजयपुर क्षेत्र की 63 ग्राम पंचायतों के 80 गांवों में 16 करोड़ रुपये की लागत वाली 188 निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अतिरिक्त, श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक 20 में संत श्री रैदास (रैगर) घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी लागत 30 लाख रुपये होगी, तथा श्योपुर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा एवं पीठ की स्थापना का शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी लागत 9 लाख रुपये होगी.

श्योपुर (एएनआई)। मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्ष 2023 के लिए तेंदू पत्ता संग्राहकों को लाभांश के रूप में 115 करोड़ रुपये का बोनस वितरित करेंगे. इसके अलावा सीएम यादव विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. श्योपुर वन मंडल सहित ग्वालियर और शिवपुरी वन मंडलों के 6 वन मंडलों की 89 लघु वनोपज समितियों के कुल 52,305 तेंदू पत्ता संग्राहक इस पहल से लाभान्वित होंगे. वन मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि जो अंतिम श्रेणी के लोग हैं, तेंदूपत्ता के हमारे जो भी संग्राहक हैं, उनको आज बोनस वितरण है. सभी को बुलाकर बोनस वितरण किया जायेगा. आगे भी सुविधाओं के लिए काम किए जाएंगे.

वन मंत्री रामनिवास रावत (ETV BHARAT)

सभी समितियों में 12 हजार से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्राहक

श्योपुर जिले में जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित श्योपुर के अंतर्गत 16 लघु वनोपज सहकारी समितियां संचालित हैं. इनमें श्योपुर, नयागांव, हीरापुर, डोब, पिपरानी, ​​रतोदन, पहेला, ओछापुरा, कराहल, पातरवाड़ा, खिरखिरी, सेंसईपुरा, गोरस, बीरपुर, विजयपुर और गसवानी शामिल हैं. इन समितियों से कुल 12,849 तेंदूपत्ता संग्राहक जुड़े हुए हैं. बता दें कि पिछले साल तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 22,490 मानक बोरा था. 2023 में तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3,000 रुपये प्रति बोरा निर्धारित की गई थी, लेकिन 2024 के लिए सीएम यादव ने दर बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति मानक बोरा कर दी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मोहन यादव का परफार्मेंस पर पोस्ट फार्मूला, बोले-आने वाले हैं बड़े काम, सदस्यता करके दिखा दो

मोहन यादव का इकॉनोमी प्लान; भारत की GDP ग्रोथ को आसमान पर पहुंचाने सेट किया नया टार्गेट

श्योपुर जिले में 21 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 21.28 करोड़ रुपये के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. वह प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विजयपुर क्षेत्र की 63 ग्राम पंचायतों के 80 गांवों में 16 करोड़ रुपये की लागत वाली 188 निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अतिरिक्त, श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक 20 में संत श्री रैदास (रैगर) घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी लागत 30 लाख रुपये होगी, तथा श्योपुर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा एवं पीठ की स्थापना का शिलान्यास किया जाएगा, जिसकी लागत 9 लाख रुपये होगी.

Last Updated : Aug 22, 2024, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.