ETV Bharat / state

चंदेरी में सीएम का मेगा रोड शो, प्राचीन लक्ष्मण मंदिर में मोहन यादव ने की पूजा-अर्चना - Mohan Yadav Visit Chanderi

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 5:05 PM IST

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव आज चंदेरी पहुंचे. यहां सीएम ने रोड शो के जरिए लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद लक्ष्मण मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा-अर्चना की. सीएम ने चंदेरी में हथकरघा भी चलाया.

MOHAN YADAV VISIT CHANDERI
चंदेरी में सीएम का मेगा रोड शो (ETV Bharat)

अशोकनगर: जन्माष्टमी के मौके पर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव चंदेरी पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बुनकर पार्क पहुंचकर बुनकरों का हाल जाना. बाद में सीएम लक्ष्मण मंदिर पहुंचे और वहां पूजा की. चंदेरी में सीएम मोहन ने रोड शो के जरिए स्थानीय लोगों का अभिवादन किया.

चंदेरी में सीएम का मेगा रोड शो (ETV Bharat)

बुनकर पार्क पहुंचकर जाना बुनकरों का हाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को चंदेरी पहुंचे. जहां चंदेरी किला कोठी पर हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे बुनकर पार्क पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने बुनकर पार्क में कार्य कर रहे बुनकरों से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने हथकरघा (हैंडलूम) चलाना भी बुनकरों से सीखा. तस्वीरों को सोशल मीडिया X पर शेयर करते हुए सीएम ने लिखा 'हाथ से साड़ियां बनाने के लिए प्रसिद्ध, ऐतिहासिक एवं पुरातन नगरी चंदेरी में आज हैंडलूम पार्क का अवलोकन कर चंदेरी साड़ियों के बुनकरों से संवाद किया. चंदेरी साड़ियों का ताना-बाना बुनने वाले ये बुनकर परंपरागत कला को सहेजते हुए आधुनिक तकनीक के साथ कदमताल भी कर रहे हैं और अपनी साड़ियों की चमक से दुनिया को चंदेरी की ओर आकर्षित कर रहे हैं.'

MOHAN YADAV VISIT ASHOKNAGAR
वृंदावन से आए कलाकारों ने दी प्रस्तुति (ETV Bharat)

रोड शो के बाद लक्ष्मण मंदिर पहुंचे सीएम

चंदेरी में मुख्यमंत्री रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकले. इस दौरान शहर के लोगों ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया. उन्होंने रथ से ही हाथ जोड़ एवं पुष्प वर्षा कर लोगों का अभिवादन किया. लगभग 1 किलोमीटर तक मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो चला. जहां जगह-जगह नगर के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव चंदेरी शहर के बीच स्थित प्राचीन भगवान लक्ष्मण मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर पहुंचकर उन्होंने मंदिर में भगवान शेषनाग की विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद मोहन यादव नवीन गल्ला मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया.

MOHAN YADAV ROADSHOW IN CHANDERI
चंदेरी में रोड शो करते सीएम (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मोहन यादव का टशन, 'गोविंदा आला रे' पर जमकर थिरके, ठाकुरजी के सामने दंडवत प्रणाम

100 करोड़ के आभूषणों से राधाकृष्ण का जन्माष्टमी श्रृंगार, सिंधिया राजवंश के दौर से जारी परंपरा

वृंदावन के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव जब आमसभा को संबोधित करने के लिए सभा स्थल पर पहुंचे, तो वहां वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुति गई. वहीं चंदेरी के स्थानीय छात्रों ने भी गोपी नृत्य किया.

अशोकनगर: जन्माष्टमी के मौके पर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव चंदेरी पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बुनकर पार्क पहुंचकर बुनकरों का हाल जाना. बाद में सीएम लक्ष्मण मंदिर पहुंचे और वहां पूजा की. चंदेरी में सीएम मोहन ने रोड शो के जरिए स्थानीय लोगों का अभिवादन किया.

चंदेरी में सीएम का मेगा रोड शो (ETV Bharat)

बुनकर पार्क पहुंचकर जाना बुनकरों का हाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को चंदेरी पहुंचे. जहां चंदेरी किला कोठी पर हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे बुनकर पार्क पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने बुनकर पार्क में कार्य कर रहे बुनकरों से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने हथकरघा (हैंडलूम) चलाना भी बुनकरों से सीखा. तस्वीरों को सोशल मीडिया X पर शेयर करते हुए सीएम ने लिखा 'हाथ से साड़ियां बनाने के लिए प्रसिद्ध, ऐतिहासिक एवं पुरातन नगरी चंदेरी में आज हैंडलूम पार्क का अवलोकन कर चंदेरी साड़ियों के बुनकरों से संवाद किया. चंदेरी साड़ियों का ताना-बाना बुनने वाले ये बुनकर परंपरागत कला को सहेजते हुए आधुनिक तकनीक के साथ कदमताल भी कर रहे हैं और अपनी साड़ियों की चमक से दुनिया को चंदेरी की ओर आकर्षित कर रहे हैं.'

MOHAN YADAV VISIT ASHOKNAGAR
वृंदावन से आए कलाकारों ने दी प्रस्तुति (ETV Bharat)

रोड शो के बाद लक्ष्मण मंदिर पहुंचे सीएम

चंदेरी में मुख्यमंत्री रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकले. इस दौरान शहर के लोगों ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया. उन्होंने रथ से ही हाथ जोड़ एवं पुष्प वर्षा कर लोगों का अभिवादन किया. लगभग 1 किलोमीटर तक मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो चला. जहां जगह-जगह नगर के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव चंदेरी शहर के बीच स्थित प्राचीन भगवान लक्ष्मण मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर पहुंचकर उन्होंने मंदिर में भगवान शेषनाग की विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद मोहन यादव नवीन गल्ला मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित किया.

MOHAN YADAV ROADSHOW IN CHANDERI
चंदेरी में रोड शो करते सीएम (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मोहन यादव का टशन, 'गोविंदा आला रे' पर जमकर थिरके, ठाकुरजी के सामने दंडवत प्रणाम

100 करोड़ के आभूषणों से राधाकृष्ण का जन्माष्टमी श्रृंगार, सिंधिया राजवंश के दौर से जारी परंपरा

वृंदावन के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव जब आमसभा को संबोधित करने के लिए सभा स्थल पर पहुंचे, तो वहां वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुति गई. वहीं चंदेरी के स्थानीय छात्रों ने भी गोपी नृत्य किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.