ETV Bharat / state

मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए गुनगुनाया गाना, सीएम का ये दांव कितना होगा असरदार - Mohan Yadav Rakhi Song

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 8:21 PM IST

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के भैया और भांजियों के मामा के रूप में लोग अभी तक शिवराज सिंह चौहान को ही जानते हैं, लेकिन एमपी की सियासत में सीएम मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. रक्षाबंधन पर बहनों को 250 रुपए का शगुन देना और एक हजारों में मेरी बहना गाना गुनगुनाना...ये उनका नया दांव कितना असरदार होगा, ये वक्त बताएगा.

MOHAN YADAV RAKHI SONG
मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए गुनगुनाया गाना (ETV Bharat)

भोपाल। मध्य प्रदेश में रिश्तों की राजनीति नई करवट ले रही है. इस सावन में उठा ये सवाल इसलिए लाजिमी है क्योंकि चेहरे बदल चुके हैं. लाड़ली बहना योजना में 250 रुपए के शगुन के बाद सीएम मोहन यादव का लाड़ली बहनों से राखी बंधवाना और फिर गीत गाना, ये औपचारिकता भर तो नहीं है. एमपी में बीजेपी के मजबूत वोट बैंक को सहेजे रखने की कोशिश से ज्यादा अपनी राजनीति की राह पर बढ़ रहे राजनेता का सियासत में एक नई पहचान बनाने का दांव भी है. सवाल ये है कि क्या मामा शिवराज के बाद एमपी में अब मोहन भैया का दौर शुरु होने जा रहा है?

मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए गुनगुनाया गाना (ETV Bharat)

एमपी में अब बहनों के नए भैया मोहन भैया

इसमें दो राय नहीं कि डॉ मोहन यादव की राजनीति का अंदाज अलग है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पृष्ठभूमि उनके फैसलो में दिखाई और सुनाई देती है, लेकिन सत्ता संभालने के बाद एक के बाद एक चुनाव के इम्तेहान में आए मोहन यादव क्या अब अपनी छवि को लेकर सजग हुए हैं. लाड़ली बहनों के खाते में सावन के महीने में 250 रुपए का शुभ शगुन पहली बार नहीं था. पिछली सरकार में विधानसभा चुनाव के पहले इसकी शुरुआत हो चुकी थी, लेकिन डॉ मोहन यादव ने इस शुभ शगुन को बहनों तक कमोबेश उसी तरीके से पहुंचाया, जिस इमोशनल कनेक्ट की दरकार थी.

MADHYA PRADESH LADLI BEHNA YOJANA
लाड़ली बहनों से मिलते सीएम मोहन यादव (ETV Bharat)

चित्रकूट में जब मोहन यादव ने फूलों का तारों का सबका कहना है... एक हजार में मेरी बहना है गुनगुनाया, तो लगा कि एमपी में रिश्तों की राजनीति नई करवट ले रही है. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं 'डॉ मोहन यादव के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है. शिवराज सिंह चौहान का अंदाज अलग था, लेकिन रिश्तों की राजनीति ये बताती है कि आप महिला वोटर को इग्नोर नहीं कर सकते. जिसके करिश्मे पर एमपी में बीजेपी ने जीत के रिकार्ड बनाए हैं. उसको साधना जरूरी है.

MOHAN YADAV SONG FOR SISTERS
बहनों के लिए उपहार और आभार कार्यक्रम (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मोहन यादव का ऐलान, लाड़ली बहनों को इस शर्त पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, खाते में भेजेंगे 250 रुपये

पाई-पाई कर्ज में डूबी मोहन सरकार ने ठाना, लाडली बहना को मालदार है बनाना, अब ऐसे मिलेंगे 3 हजार हर माह

मोहन यादव का है कहना, बैंक अकाउंट चेक करती रहें लाड़ली बहना, बरसेगा राखी सावन का धन

एमपी में आभार सह उपहार कार्यक्रम....संदेश क्या है

चुनाव से फ्री हो जाने के बाद अब एक बार फिर सीएम डॉ मोहन यादव एमपी की दौरे पर हैं. इसकी वजह आभार सह उपहार कार्यक्रम है. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बहनों को उपहार और आभार के कार्यक्रम होंगे. क्या मोहन यादव का इसी राह पर आगे बढ़ना किसी तय फ्रेम में फिट होना है. वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं, 'देखिए इसमें दो राय नहीं कि लाड़ली बहना योजना ने चुनाव में बीजेपी की जीत की राह मजबूत की थी, लेकिन मेरा ये मानना है कि कर्ज से डूबी हुई सरकार को अपने प्रदेश की महिलाओं और बच्चों की उन्नति के लिए बजट तैयार करना चाहिए. आंगनबाड़ियों में बच्चों के लिए पौष्टिक आहार मिले, महिलाओं को अच्छा इलाज मिले, सरकार को इस दिशा में कार्य करना चाहिए. प्रतिमाह ₹1500 देकर सरकार अपनी जिम्मेदारियों से विमुक्त होती जा रही है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में रिश्तों की राजनीति नई करवट ले रही है. इस सावन में उठा ये सवाल इसलिए लाजिमी है क्योंकि चेहरे बदल चुके हैं. लाड़ली बहना योजना में 250 रुपए के शगुन के बाद सीएम मोहन यादव का लाड़ली बहनों से राखी बंधवाना और फिर गीत गाना, ये औपचारिकता भर तो नहीं है. एमपी में बीजेपी के मजबूत वोट बैंक को सहेजे रखने की कोशिश से ज्यादा अपनी राजनीति की राह पर बढ़ रहे राजनेता का सियासत में एक नई पहचान बनाने का दांव भी है. सवाल ये है कि क्या मामा शिवराज के बाद एमपी में अब मोहन भैया का दौर शुरु होने जा रहा है?

मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए गुनगुनाया गाना (ETV Bharat)

एमपी में अब बहनों के नए भैया मोहन भैया

इसमें दो राय नहीं कि डॉ मोहन यादव की राजनीति का अंदाज अलग है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पृष्ठभूमि उनके फैसलो में दिखाई और सुनाई देती है, लेकिन सत्ता संभालने के बाद एक के बाद एक चुनाव के इम्तेहान में आए मोहन यादव क्या अब अपनी छवि को लेकर सजग हुए हैं. लाड़ली बहनों के खाते में सावन के महीने में 250 रुपए का शुभ शगुन पहली बार नहीं था. पिछली सरकार में विधानसभा चुनाव के पहले इसकी शुरुआत हो चुकी थी, लेकिन डॉ मोहन यादव ने इस शुभ शगुन को बहनों तक कमोबेश उसी तरीके से पहुंचाया, जिस इमोशनल कनेक्ट की दरकार थी.

MADHYA PRADESH LADLI BEHNA YOJANA
लाड़ली बहनों से मिलते सीएम मोहन यादव (ETV Bharat)

चित्रकूट में जब मोहन यादव ने फूलों का तारों का सबका कहना है... एक हजार में मेरी बहना है गुनगुनाया, तो लगा कि एमपी में रिश्तों की राजनीति नई करवट ले रही है. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं 'डॉ मोहन यादव के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है. शिवराज सिंह चौहान का अंदाज अलग था, लेकिन रिश्तों की राजनीति ये बताती है कि आप महिला वोटर को इग्नोर नहीं कर सकते. जिसके करिश्मे पर एमपी में बीजेपी ने जीत के रिकार्ड बनाए हैं. उसको साधना जरूरी है.

MOHAN YADAV SONG FOR SISTERS
बहनों के लिए उपहार और आभार कार्यक्रम (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मोहन यादव का ऐलान, लाड़ली बहनों को इस शर्त पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, खाते में भेजेंगे 250 रुपये

पाई-पाई कर्ज में डूबी मोहन सरकार ने ठाना, लाडली बहना को मालदार है बनाना, अब ऐसे मिलेंगे 3 हजार हर माह

मोहन यादव का है कहना, बैंक अकाउंट चेक करती रहें लाड़ली बहना, बरसेगा राखी सावन का धन

एमपी में आभार सह उपहार कार्यक्रम....संदेश क्या है

चुनाव से फ्री हो जाने के बाद अब एक बार फिर सीएम डॉ मोहन यादव एमपी की दौरे पर हैं. इसकी वजह आभार सह उपहार कार्यक्रम है. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बहनों को उपहार और आभार के कार्यक्रम होंगे. क्या मोहन यादव का इसी राह पर आगे बढ़ना किसी तय फ्रेम में फिट होना है. वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं, 'देखिए इसमें दो राय नहीं कि लाड़ली बहना योजना ने चुनाव में बीजेपी की जीत की राह मजबूत की थी, लेकिन मेरा ये मानना है कि कर्ज से डूबी हुई सरकार को अपने प्रदेश की महिलाओं और बच्चों की उन्नति के लिए बजट तैयार करना चाहिए. आंगनबाड़ियों में बच्चों के लिए पौष्टिक आहार मिले, महिलाओं को अच्छा इलाज मिले, सरकार को इस दिशा में कार्य करना चाहिए. प्रतिमाह ₹1500 देकर सरकार अपनी जिम्मेदारियों से विमुक्त होती जा रही है.

Last Updated : Aug 1, 2024, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.