ETV Bharat / state

सरकारी योजनाओं के आप हकदार हैं या नहीं, एप बताएगा आपकी पात्रता, दफ्तरों के चक्करों से मुक्ति - Mp Govt launch patrata app

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे और ना ही कोई आपका फायदा उठा सकेगा. क्योंकि, सरकार ने पात्रता एप लॉन्च कर दिया है.

MP GOVT LAUNCH PATRATA APP
पात्रता एप अब बताएगा सरकारी योजनाओं के लिए आपकी पात्रता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 7:21 AM IST

PATRATA APP LAUNCH: मध्य प्रदेश सरकार जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. इसके बावजूद कई लोग जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. कई बार योजनाओं में पात्रता की ठीक से जानकारी नहीं होती है, ऐसे में प्रदेश की जनता की सुविधा को देखते हुए मोहन सरकार ने 'पात्रता एप' लॉन्च किया है. जिससे कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं में उसकी पात्रता घर बैठे ही जांच सकता है और तो और यह एप पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ कैसे लेना है यह भी बताएगा.

नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च किए गए पात्रता एप के माध्यम से प्रदेश की जनता को सहूलियत होने वाली है. क्योंकि इस ऐप पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध होगी. जिसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हितग्राहियों को किसी योजना के बारे में जानकारी लेने या अपनी पात्रता के बारे में जानने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे.

गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड

सरकार ने इस एप के माध्यम से एक तीर से दो निशाने लगाए हैं. एक तो सीधे जनता से जुड़ाव रहेगा और दूसरा योजनाओं के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठने जैसे मामले भी कम होंगे. सरकार द्वारा पात्रता एप को एंड्रॉयड बेस्ड एप्लीकेशन के रूप में तैयार कराया गया है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

10 विभाग की 37 योजनायें जोड़ी गई

शुरुआती स्टेज में मध्य प्रदेश सरकार की पात्रता एप से प्रदेश के 10 सरकारी विभागों को जोड़ा गया है और इन विभागों की 37 योजनाओं की जानकारी पात्रता एप पर उपलब्ध कराई गई है. इनमें ज्यादातर योजनाएं श्रम विभाग और स्वास्थ्य विभाग की है. बताया यह भी जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य सभी विभागों की योजनाएं भी धीरे धीरे इस एप के माध्यम से जोड़ी जाएंगी. जिससे सभी सरकारी विभाग की योजनाओं की जानकारी उपयोगकर्ता को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकें.

ग्वालियर से हुई शुरुआत

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर तैयार किए गए पात्रता एप की शुरुआत ग्वालियर से हुई है. यहां लगातार उठ रही मांग को लेकर जिला प्रशासन ने यह एप्लीकेशन विशेष तौर पर तैयार कराया है. अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर चुके हैं और इसका लाभ ले रहे हैं.

यहां पढ़ें...

सार्थक एप से 15 हजार से अधिक गुरुजी परेशान, कॉलेज में उपस्थित होने के बाद भी हो रहे गैरहाजिर

मोबाइल क्लिक से 7 दिन में टूटी सड़कें होंगी चकाचक, मध्य प्रदेश में लोकपथ ऐप से बनेगा राजपथ

ऐप बतायेगा कहां करना है आवेदन

एप्लीकेशन में आप जरूरी जानकारियां भरकर पात्रता के संबंध में जानकारी ले सकते हैं. साथ ही यह एप आपको यह भी बताएगा के पात्र होने पर आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और उन्हें कहां जमा करना होगा. योजना से संबंधित विभाग के कार्यालय का पता और ईमेल ID भी इसी एप्लीकेशन में उपलब्ध कराई गई है.

PATRATA APP LAUNCH: मध्य प्रदेश सरकार जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. इसके बावजूद कई लोग जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. कई बार योजनाओं में पात्रता की ठीक से जानकारी नहीं होती है, ऐसे में प्रदेश की जनता की सुविधा को देखते हुए मोहन सरकार ने 'पात्रता एप' लॉन्च किया है. जिससे कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं में उसकी पात्रता घर बैठे ही जांच सकता है और तो और यह एप पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ कैसे लेना है यह भी बताएगा.

नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च किए गए पात्रता एप के माध्यम से प्रदेश की जनता को सहूलियत होने वाली है. क्योंकि इस ऐप पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध होगी. जिसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हितग्राहियों को किसी योजना के बारे में जानकारी लेने या अपनी पात्रता के बारे में जानने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे.

गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड

सरकार ने इस एप के माध्यम से एक तीर से दो निशाने लगाए हैं. एक तो सीधे जनता से जुड़ाव रहेगा और दूसरा योजनाओं के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठने जैसे मामले भी कम होंगे. सरकार द्वारा पात्रता एप को एंड्रॉयड बेस्ड एप्लीकेशन के रूप में तैयार कराया गया है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

10 विभाग की 37 योजनायें जोड़ी गई

शुरुआती स्टेज में मध्य प्रदेश सरकार की पात्रता एप से प्रदेश के 10 सरकारी विभागों को जोड़ा गया है और इन विभागों की 37 योजनाओं की जानकारी पात्रता एप पर उपलब्ध कराई गई है. इनमें ज्यादातर योजनाएं श्रम विभाग और स्वास्थ्य विभाग की है. बताया यह भी जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य सभी विभागों की योजनाएं भी धीरे धीरे इस एप के माध्यम से जोड़ी जाएंगी. जिससे सभी सरकारी विभाग की योजनाओं की जानकारी उपयोगकर्ता को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकें.

ग्वालियर से हुई शुरुआत

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर तैयार किए गए पात्रता एप की शुरुआत ग्वालियर से हुई है. यहां लगातार उठ रही मांग को लेकर जिला प्रशासन ने यह एप्लीकेशन विशेष तौर पर तैयार कराया है. अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर चुके हैं और इसका लाभ ले रहे हैं.

यहां पढ़ें...

सार्थक एप से 15 हजार से अधिक गुरुजी परेशान, कॉलेज में उपस्थित होने के बाद भी हो रहे गैरहाजिर

मोबाइल क्लिक से 7 दिन में टूटी सड़कें होंगी चकाचक, मध्य प्रदेश में लोकपथ ऐप से बनेगा राजपथ

ऐप बतायेगा कहां करना है आवेदन

एप्लीकेशन में आप जरूरी जानकारियां भरकर पात्रता के संबंध में जानकारी ले सकते हैं. साथ ही यह एप आपको यह भी बताएगा के पात्र होने पर आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और उन्हें कहां जमा करना होगा. योजना से संबंधित विभाग के कार्यालय का पता और ईमेल ID भी इसी एप्लीकेशन में उपलब्ध कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.