ETV Bharat / state

मोहन यादव सरकार बढ़ाएगी लाड़ली बहनों का पैसा, जबलपुर में बोले कैलाश विजयवर्गीय - MP GOVT INCREASE LADLI BEHNA MONEY

जबलपुर पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर कहा कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी. धीरे-धीरे बहनों की राशि बढ़ाई जाएगी.

MP GOVT INCREASE LADLI BEHNA MONEY
धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी लाड़ली बहनों की राशि (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 3:55 PM IST

जबलपुर: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "मोहन यादव सरकार चुनाव के पहले किए गए सभी वादों को पूरा करेगी. इसमें सबसे पहले लाड़ली बहना योजना है. लाड़ली बहनों को अभी जो पैसा मिल रहा है उसे धीरे-धीरे करके बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी रक्षाबंधन के मौके पर लाड़ली बहनों को अतिरिक्त पैसा दिया गया था. धीरे-धीरे करके राशि दोगुनी की जाएगी."

'दूसरे राज्यों में भी लागू हो रही है योजना'

मध्य प्रदेश में चल रही लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी. अब इस योजना को दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा रहा है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि "ऐसे में लाड़ली बहनों की राशि बढ़ेगी. मोहन यादव सरकार चुनाव में राशि बढ़ाने वाले वादे को पूरा करेगी. इसे धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा."

जबलपुर में कैलाश विजयवर्गीय बोले बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना (ETV Bharat)

'1 साल के भीतर 45 संकल्प पूरे'

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने 456 संकल्प लिए थे. मोहन यादव सरकार को एक साल पूरा हो गया है और इस 1 साल में 45 संकल्प पूरे हो गए हैं. 268 संकल्पों पर काम चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी सरकार अगले 4 साल में अपने सभी संकल्प पूरे कर देगी. लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली राशि को बढ़ाया जाएगा."

मोहन सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

मोहन यादव सरकार के 1 साल पूरा होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. हालांकि वे इस बात का जवाब नहीं दे पाए की आखिर किसानों को अब तक धान और गेहूं के समर्थन मूल्य के ऊपर बोनस क्यों नहीं दिया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ में धान उत्पादक किसानों को सरकार ने ₹800 प्रति क्विंटल का बोनस दिया है.

'भोपाल में होगी बड़ी इन्वेस्टर मीट'

कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि "मध्य प्रदेश में दुनिया के कई देशों से निवेश आ रहा है और मध्य प्रदेश सरकार भोपाल में एक बड़ी इन्वेस्टर मीट करने जा रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव उद्योगपतियों को निवेश करने के लिए आयोजित की जाती है लेकिन जबरदस्ती किसी उद्योगपति से निवेश नहीं करवाया जा सकता."

जबलपुर: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "मोहन यादव सरकार चुनाव के पहले किए गए सभी वादों को पूरा करेगी. इसमें सबसे पहले लाड़ली बहना योजना है. लाड़ली बहनों को अभी जो पैसा मिल रहा है उसे धीरे-धीरे करके बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी रक्षाबंधन के मौके पर लाड़ली बहनों को अतिरिक्त पैसा दिया गया था. धीरे-धीरे करके राशि दोगुनी की जाएगी."

'दूसरे राज्यों में भी लागू हो रही है योजना'

मध्य प्रदेश में चल रही लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी. अब इस योजना को दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा रहा है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि "ऐसे में लाड़ली बहनों की राशि बढ़ेगी. मोहन यादव सरकार चुनाव में राशि बढ़ाने वाले वादे को पूरा करेगी. इसे धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा."

जबलपुर में कैलाश विजयवर्गीय बोले बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना (ETV Bharat)

'1 साल के भीतर 45 संकल्प पूरे'

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने 456 संकल्प लिए थे. मोहन यादव सरकार को एक साल पूरा हो गया है और इस 1 साल में 45 संकल्प पूरे हो गए हैं. 268 संकल्पों पर काम चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी सरकार अगले 4 साल में अपने सभी संकल्प पूरे कर देगी. लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली राशि को बढ़ाया जाएगा."

मोहन सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

मोहन यादव सरकार के 1 साल पूरा होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. हालांकि वे इस बात का जवाब नहीं दे पाए की आखिर किसानों को अब तक धान और गेहूं के समर्थन मूल्य के ऊपर बोनस क्यों नहीं दिया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ में धान उत्पादक किसानों को सरकार ने ₹800 प्रति क्विंटल का बोनस दिया है.

'भोपाल में होगी बड़ी इन्वेस्टर मीट'

कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि "मध्य प्रदेश में दुनिया के कई देशों से निवेश आ रहा है और मध्य प्रदेश सरकार भोपाल में एक बड़ी इन्वेस्टर मीट करने जा रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव उद्योगपतियों को निवेश करने के लिए आयोजित की जाती है लेकिन जबरदस्ती किसी उद्योगपति से निवेश नहीं करवाया जा सकता."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.