श्योपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनाव के समय तेंदूपत्ता संग्राहकों से किए गए भाजपा के वादे को पूरा कर दिया है. श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस दिया. उन्होंने 115 करोड़ की बोनस राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की. इसके अलावा डॉ यादव ने जिले में 21 करोड़ से अधिक लागत की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया.
संग्राहकों को खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर किया
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस देने का वादा किया था. मोहन यादव ने पार्टी के वादे को पूरा करते हुए तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनकी बोनस राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर कर दी. इसके अलावा सीएम ने जिले में 21 करोड़ 28 लाख की लागत के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. उन्होंने श्योपुर के लिए कई घोषणाएं भी की. कार्यक्रम से पहले डॉ यादव ने मां के नाम एक पौधा मुहिम के तहत पौधारोपण किया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, स्थानीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक और स्थानीय नेता मौजूद रहें.
वेतन बढ़ाने की घोषणा
कराहल में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए मोहन यादव ने विधानसभा सहित जिले को कई बड़ी सौगातें भी दी. उन्होंने घोषणा कि, "अभी तक लघुवन उपज प्रबंधकों को 13 हजार वेतन मिलता है, लेकिन जिन प्राथमिक सहकारी समितियों का तेंदूपत्ता संग्रहण मानक 500 बोरा तक है, उनको अबसे 14 हजार वेतन मिलेगा. वहीं, जिन प्राथमिक सहकारी समितियों का तेंदूपत्ता संग्रहण मानक 500-2000 बोरा है उनका वेतन 15 हजार किया जाएगा. जिनका संग्रहण 2000 बोरा से अधिक है उनको अब 16 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा."
यह भी पढ़ें: मोहन यादव का परफार्मेंस पर पोस्ट फार्मूला, बोले-आने वाले हैं बड़े काम, सदस्यता करके दिखा दो |
प्रदेश का बजट बढ़ाने की भी बात कही
यदि किसी प्रबंधन की सेवाकाल में मृत्यु होती है तो परिवार में पात्र व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति और एक लाख तक का उपादान दिया जाएगा. जिले में शबरी माता का मंदिर बनाया जाएगा. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने जिले में कई स्थानों पर सड़क निर्माण की घोषणा भी की. उन्होंने जहां भी स्कूलों में निर्माण और विकास की जरूरत है, उन सभी को मंजूरी दे दी. इसी के साथ नया सब स्टेशन बनाने और तहसील मुख्यालय कराहल का नया भवन बनाने की भी घोषणा की. सीएम ने श्योपुर मेडिकल कॉलेज के जल्द लोकार्पण का आश्वासन भी दिया. उन्होंने प्रदेश के बजट को साढ़े 3 लाख करोड़ से बढ़ाकर साढ़े 7 लाख करोड़ करने की बात भी कही.