भोपाल: प्रदेश की मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारी अधिकारियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका ऐलान किया है. प्रदेश के कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा. महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2024 से दिया जाएगा. पिछले 10 माह की महंगाई भत्ते की राशि एरियर के रूप में कर्मचारियों को दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने दिया डबल तोहफा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कर्मचारियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा है कि 'प्रदेश के सभी कर्मचारी-अधिकारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसकी बधाई तब दोगुनी हो जाती है, जब दीपावली का त्योहार भी है और 1 नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस भी है. प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी अपनी मेहनत, लगन और सकारात्मक सोच के चलते देश में अपनी खास पहचान रखते हैं, इसलिए सरकार का उत्तरदायित्व भी है कि वह आपके हितों का ध्यान रखे.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, " i extend my wishes to all the employees of the state on the occasion of diwali. the state government has made a decision to increase the dearness allowance. i congratulate everyone. there are two occasions diwali and foundation day of… pic.twitter.com/I1iaKh6eXt
— ANI (@ANI) October 28, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को अभी 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता है. अब सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. पिछले 10 माह की महंगाई भत्ते की राशि एरियर के रूप में दी जाएगी.
कर्मचारी की मांग पूरी
महंगाई भत्ते को लेकर कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था. हाल ही में सभी कर्मचारी संगठनों से महंगाई भत्ते को लेकर प्रदर्शन किया था और तालाबंदी की चेतावनी दी थी. इसके पहले प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहित लागू होने के पहले कर्मचारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया था. जिसके बाद यह बढ़कर 46 फीसदी हो गया था. इस महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई 2023 से 46 फीसदी की गई थी.
यहां पढ़ें... पड़ोस में बंटा DA का घी, मध्य प्रदेश में कर्मचारी रह गए फिसड्डी, दिया दिवाली अल्टीमेटम दिवाली से पहले बढ़ेगा DA तो क्या HRA भी बढ़ेगा? क्या है मोहन यादव सरकार का प्लान? |
केन्द्र से अब 3 फीसदी पीछे
दरअसल, केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया है. जिसके बाद कर्मचारी केन्द्रीय कर्मचारियों से 7 फीसदी पीछे हो गए थे. हालांकि अब राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते की राहत दी है. सरकार के इस फैसले का कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है.