भोपाल: राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन देने की तैयारी कर ली है. 31 अक्टूबर को दीपावली से पहले वेतन देने के लिए वित्त विभाग भी सक्रिय हो गया है. अधिकारियों ने अगले सप्ताह वित्त विभाग द्वारा कर्मचारियों के वेतन के लिए बजट जारी करने की संभावना जताई है. जिससे दीपावली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को वेतन व पेंशन का भुगतान किया जा सके. अधिकारियों के अनुसार, अगले सप्ताह में वित्त विभाग वेतन के लिए बजट जारी कर सकता है. हालांकि डीए के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
डीए के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
कर्मचारी 4 प्रतिशत डीए देने के लिए भी सरकार पर दबाव बना रहे हैं. इन्हें उम्मीद थी कि दशहरा से पहले सरकार कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते की 4 प्रतिश राशि बढ़ाने की घोषणा करेगी. लेकिन अब तक सरकार ने डीए को लेकर कुछ नहीं कहा है. जबकि कर्मचारी लगातार डीए की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने अब तक 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने वाले प्रस्ताव को कैबिनेट में नहीं लाया. न ही इस पर कोई चर्चा हुई. ऐसे में माना जा रहा है, कि सरकार दीपावली के बाद ही डीए को लेकर कुछ निर्देश देगी.
दीपावली के दो से तीन दिन पहले मिल जाएगा वेतन
बता दें कि, इससे पहले सरकार हर महीने के पहले सप्ताह में सभी विभाग के कर्मचारियों को वेतन भुगतान करती आ रही है. दो से तीन तारीख के बीच कोषालय द्वारा सरकारी कर्मचारियों को वेतन डाला जाता है. लेकिन इस बार 31 अक्टूबर को दीपावली होने के कारण, वित्त विभाग कर्मचारियों को त्योहार से पहले वेतन देने के लिए बजट आवंटन का इंतजार कर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है, कि दीपावली से दो से तीन दिन पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स के खातों में सरकार पैसा डाल देगी.
Also Read: कर्मचारियों को DA दिवाली के पहले मिलेगा या बाद में, जगदीश देवड़ा का बड़ा अपडेट मोहन यादव का अक्टूबर ऑफर, DA से पहले कर्मचारियों की एडवांस दिवाली सैलरी धमाका |
कर्मचारियों ने दीवाली से पहले वेतन भुगतान के लिए लिखा पत्र
तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी का कहना है कि, ''दो दिन पहले हमने वित्त विभाग को पत्र लिखा है. मांग की गई है कि दीवाली पूर्व वेतन का भुगतान किया जाए.'' तिवारी के अनुसार शासन से उन्हें हैं जो जानकारी मिली, उसके मुताबिक 26- 27 अक्टूबर को वेतन का भुगतान हो सकता है.'' मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव ने कहा कि, ''हमने दिवाली के पहले वेतन देने की मांग सरकार से की है. साथ ही पेंशनर्स का ध्यान रखने का आग्रह भी किया है.''