ETV Bharat / state

सीएम मोहन यादव के पिता की अंतिम यात्रा आज, शामिल होंगे सिंधिया समेत कई वीवीआईपी - Ujjain Mohan Yadav Father Funeral

सीएम मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए आज कई वीवीआईपी उज्जैन पहुंच रहे हैं. अंतिम यात्रा में सिंधिया समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. बीजेपी ने प्रदेश में कई बड़े कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.

UJJAIN MOHAN YADAV FATHER FUNERAL
सीएम मोहन यादव के पिता की अंतिम यात्रा आज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 9:55 AM IST

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा कुछ घंटों बाद निकलेगी. इसमें शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वीवीआईपी उज्जैन पहुंच रहे हैं. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता पहुंचेंगे. इसके साथ ही उज्जैन और आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचेगे. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी भी की जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का मंगलवार को निधन हो गया था.

क्षिप्रा के तट पर होगा अंतिम संस्कार

सीएम मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया था. उन्होंने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बीते एक हफ्ते से वे बीमार चल रहे थे. पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. घर के बाहर लोगों की भीड़ देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उनकी अंतिम यात्रा उज्जैन स्थित उनके निवास गीता कॉलोनी से निकलेगी. क्षिप्रा तट पर भूखीमता मंदिर के पास दोपहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का निधन, 100 साल की उम्र में पूनमचंद यादव ने ली अंतिम सांस

मोहन यादव पर टूटा दुखों का पहाड़, कभी पिता से आशीर्वाद के साथ जेब खर्च लेकर निकलते थे सीएम

ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वीआईपी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे उज्जैन के एक अस्पताल में पिछले कई दिनों से भर्ती थे. जहां उनका इलाज चल रहा था. अंतिम संस्कार में ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वीआईपी शामिल होंगे. बता दें कि उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अस्पताल पहुंचे थे और उनका हालचाल जाना था. सीएम के पिता के निधन की खबर सुनते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर श्रद्धांजलि व्यक्त की. मुख्यमंत्री के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में कई बड़े कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा कुछ घंटों बाद निकलेगी. इसमें शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वीवीआईपी उज्जैन पहुंच रहे हैं. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता पहुंचेंगे. इसके साथ ही उज्जैन और आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचेगे. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी भी की जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का मंगलवार को निधन हो गया था.

क्षिप्रा के तट पर होगा अंतिम संस्कार

सीएम मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया था. उन्होंने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बीते एक हफ्ते से वे बीमार चल रहे थे. पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. घर के बाहर लोगों की भीड़ देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उनकी अंतिम यात्रा उज्जैन स्थित उनके निवास गीता कॉलोनी से निकलेगी. क्षिप्रा तट पर भूखीमता मंदिर के पास दोपहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का निधन, 100 साल की उम्र में पूनमचंद यादव ने ली अंतिम सांस

मोहन यादव पर टूटा दुखों का पहाड़, कभी पिता से आशीर्वाद के साथ जेब खर्च लेकर निकलते थे सीएम

ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वीआईपी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे उज्जैन के एक अस्पताल में पिछले कई दिनों से भर्ती थे. जहां उनका इलाज चल रहा था. अंतिम संस्कार में ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वीआईपी शामिल होंगे. बता दें कि उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अस्पताल पहुंचे थे और उनका हालचाल जाना था. सीएम के पिता के निधन की खबर सुनते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर श्रद्धांजलि व्यक्त की. मुख्यमंत्री के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में कई बड़े कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.