उज्जैन। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन व आलोट क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे थे. उन्होंने आलोट में विशाल रैली को संबोधित किया और उज्जैन में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. सीएम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, "कमल का फूल मतलब लक्ष्मी जी है. आपके नाम पर तो पार्टी चल रही है." उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा "यह चुनाव दो मां के बेटों के बीच का है".
यह चुनाव दो मां के बीच है
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि "यह चुनाव दो मां के बीच है. एक मां अपने बच्चे के मोह में पूरी पार्टी का सत्यानाश कर रही है. बस प्रधानमंत्री बनाना है बच्चों को, जिसने खुद 10 साल पीठ पीछे सरकार चलाई, जिसके पति, सास प्रधानमंत्री रहे. 55 साल सरकार चलाई सब भूल गए". सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा "देश को आजादी चंद्र शेखर आजाद, भगत सिंह ने दिलाई, देश को आजादी कई क्रांतिकारियों ने दिलाई, अकेले नेहरू खानदान और कांग्रेस ने नहीं दिलाई है. ये तो शहंशाह बन कर बैठ गए हैं".
भारत मां के बेटे हैं नरेन्द्र मोदी
डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा "दूसरी ओर भारत मां के बेटे नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने अपनी मां के दूध का सम्मान बढाया. पूरा जीवन देश की सेवा के लिए लगा दिया. हम सबने देखा जिस दिन उनकी मां की अंत्योष्टि हुई, मां को प्रणाम कर भारत मां की सेवा के लिए आ गए थे. नरेंद्र मोदी ही हैं, जिनके कारण देश आगे बढ़ रहा है". कबीर का दोहा सुनाते हुए उन्होंने कहा "जो घर फूंक कर दुनिया की भलाई की, बात करता है संसार उसके पीछे चलता है".
ये भी पढ़ें: MP में तीसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 62.28 फीसदी मतदान, राजगढ़ में रिकार्डतोड़ वोटिंग |
कमल का फूल मतलब लक्ष्मी जी
सीएम ने महिलाओं के लिए कहा कि "भाजपा ने सोच समझ कर अपना चुनाव चिन्ह कमल रखा है. अगर कभी दीपावली पर आपको लक्ष्मी जी का पालना नहीं मिले और आपको पूजा करनी हो कमल की पूजा कर लीजिए. लक्ष्मी जी कमल के फूल पर ही बैठती हैं. कमल का फूल मतलब लक्ष्मी जी है. आपके नाम पर तो पार्टी चल रही है".