अंबिकापुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को अंबिकापुर के विजय संकल्प शंखनाद महारैली में शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने साल 2013 में अंबिकापुर में बनवाए गए लाल किले को याद किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही अंबिकापुर के लाल किले का जिक्र किया. दरअसल, जब नरेन्द्र मोदी पीएम नहीं बने थे, तब अम्बिकापुर में लालकिले के रूप में मंच तैयार किया गया था. उसी मंच पर पीएम मोदी ने भाषण दिया. इस पर कांग्रेस ने बवाल भी मचाया था, हालांकि साल 2014 में नरेन्द्र मोदी पीएम बने और असली लालकिले से देश को संबोधित किया.
पीएम ने लालकिले का किया जिक्र: अंबिकापुर में आयोजित सभा में पीएम ने कहा कि, "भाजपा ने जब मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, तब अंबिकापुर में ही आपने लाल किला बनाया था. इस काग्रेस ने खूब बवाल मचाया था. जो कांग्रेस का ईको सिस्टम है आए दिन मोदी पर हमला करने की जगह ढूंढ़ते रहे है. उस पूरी टोली में उस समय मुझपर बहुत हमला किया था कि लाल किला कैसे बनाया जा सकता है? अभी तो प्रधानमंत्री का चुनाव भी नहीं हुआ है? कांग्रेस ने तूफान खड़ा कर दिया था, लेकिन ये आपकी सोच थी और नरेंद्र मोदी लाल किले पर पहुंचा और राष्ट्र को सम्बोधित किया. आज अंबिकापुर वही आशीर्वाद दे रहा है."
साय सरकार ने किया विकास: आगे पीएम मोदी ने कहा कि, " पांच महीने पहले मैंने आपसे कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था. आपने मेरी बात का मान रखा और इस भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया. आप सब के आशीर्वाद से सरगुजा के आदिवासी समाज की संतान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश के सपनों को साकार करने का काम कर रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश के विकास के लिए बहुत तेजी से काम कर रहे हैं. इतने कम समय में रॉकेट की गति से सरकार चलाई है. किसानों को दी गारंटी पूरी कर दी. तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी ज्यादा पैसा मिल रहा है. खरीदी भी तेजी से हो रही है. माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना से लाभ हुआ है. छत्तीसगढ़ में जिस तरह कांग्रेस के घोटालेबाजों पर एक्शन हो रहा है, ये पूरा देश देख रहा है."
"आज आपसे विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. जब मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेस वालों का और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गर्म हो जाता है. अगर भारत शक्तिशाली हो गया, तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा. आज अगर भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी, इसलिए वो भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते है. ऐसी कांग्रेस सरकार जो आपस में लड़ती रहे, जो घोटालें करती रहे.": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का करती है समर्थन: अंबिकापुर में आयोजित सभा के दौरान पीएम ने कहा कि, "कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है. देश में आतंकवाद कांग्रेस के कारण फैला, देश में नक्सलवाद कांग्रेस के कारण बढ़ा. कांग्रेस के कुशासन और लापरवाही के कारण देश बर्बाद हो गया. आज भाजपा सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है. इतना ही नहीं जो लोग निर्दोषों को मारते है, लोगों का जीना हराम कर देते हैं, पुलिस पर हमला करते हैं, अगर वो मारे जाएं तो कांग्रेस वाले उनको शहीद कहते है. जब आप ऐसे लोगों को शहीद कहते हैं, तो देश के वीर शहीदों का अपमान करते हो. इसी देश की सबसे बड़ी नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाती है. ऐसी करतूतों के कारण कांग्रेस देश भरोसा खो चुकी है."
बीजेपी ने आदिवासियों को उनका अधिकार वापस दिया: आगे पीएम ने कहा कि, "आज जब मैं सरगुजा आया हूं तो कांग्रेस की मुस्लिम लीग सोच को देश के सामने रखना चाहता हूं. जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया उसी दिन मैंने कह दिया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है. कांग्रेस ने बरसों पहले आंध्रप्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था, फिर कांग्रेस ने इसको पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई. इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही. साल 2014 के घोषणापत्र में भी इन्होने साफ साफ कहा था कि वो इस मामले को कभी भी छोड़ेंगे नहीं, मतलब धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे. अगर दलितों, आदिवासियों का आरक्षण कट करना पड़े तो करेंगे. कई साल पहले कांग्रेस ने कर्नाटका में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू भी कर दिया था. जब वहां बीजेपी की सरकार आई तो हमने, संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर की भावना के विरुद्ध कांग्रेस ने जो निर्णय किया था उसको उखाड़कर फेंक दिया और दलितों, आदिवासियों को उनका अधिकार वापस दिया."
बता दें कि पीएम मोदी अंबिकापुर में सरगुजा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही जनता से वोट की अपील की.