मैनपाट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक शनिवार को सरगुजा के मैनपाट पहुंचे. मैनपाट में अभिनंदन पाठक के आने की खबर जैसे ही लोगों को लगी लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए टूट पड़े. जिसने पहली बार अभिनंदन पाठक को देखा उसे पल भर के लिए ये लगा कि वो साक्षात पीएम मोदी को ही देख रहा है. मोदी के हमशक्ल कहे जाने वाले अभिनंदन पाठक नमो सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
''वो राम हैं मैं लक्ष्मण'': ईटीवी भारत से खास बातचीत में पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक ने कहा कि ''पीएम मोदी अवतार पुरुष हैं. ये भारत का सौभाग्य है कि वो तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. पीएम मोदी विश्व के बड़े नेताओं में से एक हैं. देश का गौरव बढ़ा रहे हैं. विश्व में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. देश आज मोदी जी के मजबूत हाथों में है. हमें गर्व है कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं. उनकी सादगी हमेशा से लोगों को प्रभावित करती रही है. वो राम हैं मैं लक्ष्मण हूं.'' अभिनंदन पाठक नमो सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
अभिनंदन पाठक ने की पीएम मोदी की तारीफ: अभिनंदन पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी मानवता के पुजारी हैं. मोदी जी नर में नारायण को देखते हैं. हाल ही में पीएम मोदी यूक्रेन दौरे पर गए. अपने दौरे पर भी मोदी जी ने शांति और भाईचारे पर बातचीत की. शांति की वकालत रूस और यूक्रेन युद्द को लेकर की. पहले लोग कहते थे कि भारत छोटा देश है. जब से मोदी जी पीएम बने हैं देश का मान और सम्मान दोनों विश्व के मानचित्र पर बढ़ा है. विश्व में भारत की साख बढ़ी है.''
मैनपाट की तारीफ: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अभिनंदन पाठक ने सरगुजा के मैनपाट की जमकर तारीफ की. अभिनंदन पाठक ने कहा कि ''हमने कई लोगों से सुना था कि सरगुजा का मैनपाट शिमला जैसा है. यहां आकर वास्तव में ये महसूस हुआ कि मैनपाट शिमला से कम नहीं है. छत्तीसगढ़ का शिमला बहुत सुंदर है. यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.''