नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम धामी ने गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने हिंदी भवन में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित किया. व्यापारी सम्मेलन में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद रहे.
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि कोई भी चुनाव बिना व्यापारियों के संभव नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का संकल्प तभी पूरा होगा जब व्यापारी भाई इसमें योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी शक्तियां कतई नहीं चाहती कि मोदी प्रधानमंत्री बने. चीन, पाकिस्तान, अलगावादी और जिहादी को समर्थन करने वाले लोग नहीं चाहते कि मोदी प्रधानमंत्री बने. देश में सिर्फ एक ही चर्चा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.
सीएम धामी ने कहा हमने देखा है कि उत्तर प्रदेश में किस प्रकार का बका माहौल होता था. गुंडागर्दी और माफिया राज था. कानून व्यवस्था का बुरा हाल था. आज कानून व्यवस्था नियंत्रण में आ गई है और माफिया का अंत हो रहा है. व्यापारी को व्यापार करने के लिए सुरक्षित वातावरण चाहिए जो आज भाजपा सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में संभव हुआ है.
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा की बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साफ कह रही हैं कि मैं यूसीसी और एनआरसी लागू नहीं होने दूंगी. कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में उल्लेख किया है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ को लागू करेंगे. मुख्यमंत्री धामी ने व्यापारियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ें : सुनीता केजरीवाल ने लगाया आरोप- मेरे पति को जेल में मारने की रची जा रही साजिश