नई दिल्ली/रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे की बात कही है. दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के दौरे के दौरान भी उन्होंने इस बात को दोहराया था. इस बार बीजापुर नक्सल ऑपरेशन में 12 नक्सलियों को ढेर किए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस ऑपरेशन में के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है.
"नक्सलवाद लोकतंत्र का दुश्मन": केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीजापुर नक्सल एनकाउंटर पर बयान जारी कर कहा कि नक्सलवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है. मोदी सरकार इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. नक्सलवाद की वजह से लोकतंत्र का विकास नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि नक्सलवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है.
बीजापुर नक्सल ऑपरेशन में 12 नक्सली ढेर: बीजापुर में गुरुवार से नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. यह नक्सल ऑपरेशन पामेड़ बासागुड़ा उसूर के जंगलों में चल रहा है. इस नक्सल एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम के इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. मोदी सरकार नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. 31 मार्च 2026 तक देश नक्सल मुक्त हो जाएगा.- केंद्रीय गृह मंत्रालय
भारी संख्या में हथियार बरामद: बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में भारी संख्या में हथियार बरामद किया गया है. मारे गए सभी 12 नक्सलियों की पहचान की जा रही है. नक्सलियों के पास से जो हथियार मिले हैं, वह काफी घातक बताए जा रहे हैं. गुरुवार को शुरू हुई यह मुठभेड़ शुक्रवार को भी जारी रही. शुक्रवार दोपहर 1 बजे यह मुठभेड़ रुकी. उसके बाद से फोर्स लगातार इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है.
सोर्स: पीटीआई