नई दिल्ली/रायपुर: मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय ने तीन बड़ी रेल परियोजनाओं को बुधवार को मंजूरी दी है. इन प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित आय 6,456 करोड़ रुये हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने इसे मंजूर किया है. इनमें दो नई रेलवे लाइनें और एक मल्टी ट्रैकिंग परियोजना शामिल है.
कितने रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी: जिन रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है, उनमें ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के इलाकों को कवर करने वाले रेल प्रोजेक्ट हैं. इससे इन राज्यों के करीब सात जिले कवर होंगे. इसके साथ ही इन प्रोजेक्ट्स से भारतीय रेलवे के नेटवर्क में 300 किलोमीटर के रेल सेवा का इजाफा होगा.
मोदी सरकार की तरफ से कहा गया है कि "जिन प्रोजेक्ट को स्वीकार किया गया है. उससे उन क्षेत्रों को जोड़ा जा रहा है जो मौजूदा रेल नेटवर्क का हिस्सा नहीं हैं. इससे मौजूदा लाइन क्षमता और परिवहन नेटवर्क की क्षमता में विस्तार होगा. इससे देश में सप्लाई चेन के जरिए आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी":
इन रेल प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी: जिन रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिली है उसमें जमशेदपुर पुरुलिया और आसनसोल लाइन, सरडेगा भालुमुडा न्यू डबल लाइन, बारगढ़ रोड नवापारा रोड न्यू लाइन शामिल है. इसके तहत 14 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण होगा. इनमें सरडेगा भालुमुडा न्यू डबल लाइन ओडिशा के सुंदरगढ़ और छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के बीच होगा. यह कुल 37 किलोमीटर का होगा और इसमें 1360 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
रेल कनेक्टिविटी में होगा इजाफा: इस रेल लाइन से रेल कनेक्टिविटी में इजाफा होगा. करीब 1300 गांवों और 11 लाख आबादी इस तीनों रेल प्रोजेक्ट के दायरे से फायदा प्राप्त कर सकेंगे. इन रूटों पर कृषि उत्पाद, खाद, कोयला, लौह अयस्क, स्टील, सीमेंट और चूना पत्थर की ढुलाई में मदद मिलेगी.
सोर्स: एएनआई