ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने संभाला कार्यभार, कहा- उर्जा मंत्रालय विकसित भारत के लिये लगातार काम करेगा - Cabinet minister takes charge

Cabinet minister takes charge: केन्द्रीय मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद नवनियुक्त मंत्री सम्बन्धित विभागों का कार्यभार संभाल रहे हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी आज सुबह ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है.

केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने संभाला ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार
केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने संभाला ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 11, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Jun 11, 2024, 3:46 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रीमंडल में शामिल किया है. नरेन्द्र मोदी ने मनोहर लाल को ऊर्जा और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. आज सुबह उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. पदभार संभालेन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि प्रधानमन्त्री श्री@narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में उर्जा मंत्रालय 'विकसित भारत' के लिये लगातार काम करेगा.

सीएम नायब सैनी ने दी बधाई: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सुबह ऊर्जा मंत्रालय का पद भार संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करने पर हरियाणा के मुख्यमत्री नायब सैनी ने उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा है कि "केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता करनाल सांसद आदरणीय श्री@mlkhattar जी को हम सभी की ओर से शुभकामनाएं एवं सफल कार्यकाल की अग्रिम बधाई.

शहरी विकास और आवास मंत्रालय का पदभार: दोपहर बाद मनोहर लाल ने शहरी विकास और आवास मंत्रालय का कार्यभार संभाला. इस मौके पर पूर्व शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे.

करनाल लोकसभा क्षेत्र से हैं सांसद: केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल हरियाणा के करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को पराजित किया था. चुनाव प्रचार के दौरान ही बीजेपी के बड़े नेताओं ने संकेत दिया था कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनने पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे सीनियर नेताओं ने चुनावी जनसभा में संकेत दिया था. मनोहर लाल पहली बार साल 2014 में विधायक बने थे. उसी साल उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया. बाद में साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भी वे ही मुख्यमंत्री बने. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद पार्टी ने उन्हें करनाल से लोकसभा चुनाव का टिकट दे दिया.

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा...मनोहर लाल खट्टर को मिला ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय - Union Ministers portfolio Allocated

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की रूपरेखा की गई तैयार! जानें केंद्र में मनोहर लाल और राव इंद्रजीत के मंत्री बनने के क्या है मायने? - Haryana Assembly Election 2024

दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रीमंडल में शामिल किया है. नरेन्द्र मोदी ने मनोहर लाल को ऊर्जा और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. आज सुबह उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. पदभार संभालेन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि प्रधानमन्त्री श्री@narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में उर्जा मंत्रालय 'विकसित भारत' के लिये लगातार काम करेगा.

सीएम नायब सैनी ने दी बधाई: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सुबह ऊर्जा मंत्रालय का पद भार संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करने पर हरियाणा के मुख्यमत्री नायब सैनी ने उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा है कि "केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभालने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता करनाल सांसद आदरणीय श्री@mlkhattar जी को हम सभी की ओर से शुभकामनाएं एवं सफल कार्यकाल की अग्रिम बधाई.

शहरी विकास और आवास मंत्रालय का पदभार: दोपहर बाद मनोहर लाल ने शहरी विकास और आवास मंत्रालय का कार्यभार संभाला. इस मौके पर पूर्व शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे.

करनाल लोकसभा क्षेत्र से हैं सांसद: केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल हरियाणा के करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को पराजित किया था. चुनाव प्रचार के दौरान ही बीजेपी के बड़े नेताओं ने संकेत दिया था कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनने पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे सीनियर नेताओं ने चुनावी जनसभा में संकेत दिया था. मनोहर लाल पहली बार साल 2014 में विधायक बने थे. उसी साल उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया. बाद में साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भी वे ही मुख्यमंत्री बने. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद पार्टी ने उन्हें करनाल से लोकसभा चुनाव का टिकट दे दिया.

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा...मनोहर लाल खट्टर को मिला ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय - Union Ministers portfolio Allocated

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की रूपरेखा की गई तैयार! जानें केंद्र में मनोहर लाल और राव इंद्रजीत के मंत्री बनने के क्या है मायने? - Haryana Assembly Election 2024

Last Updated : Jun 11, 2024, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.