फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के तिगांव सड़क को मॉडर्न तरीके से डेवलप करने की योजना बनाई जा रही है. नवंबर में इस सड़क का कार्यक्रम भी शुरू हो जाएगा. इस सड़क को मॉडर्न तरीके से बनाया जाएगा. जिसमें ग्रीनरी के साथ-साथ रंग-बिरंगी लाइट लगाई जाएगी. नगर निगम के एक्शन ओपी कर्दम ने इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक से मुंबई, दिल्ली, बड़ौदा एक्सप्रेस-वे को टच करने वाली सड़क को मॉडर्न तरीके से बनाया जाएगा. इसका कार्य नवंबर में दीपावली के बाद शुरू कर दिया जाएगा. जिसमें ग्रीनरी के साथ अलग-अलग तरह की लाइटिंग होगी. उन्होंने कहा कि यह पूरी प्लानिंग हाई अर्थोरिटी को भेजी गई है. जैसे ही अप्रूवल आ जाएगा, वैसे ही दिवाली के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा. कुछ समय बाद लोगों को एक अच्छी मॉर्डन तरीके से बनी सड़क की सुविधा मिलेगी.
तो वहीं, बल्लभगढ़ से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस योजना को लेकर बताया कि साढ़े 9 करोड़ रुपये की लागत से तिगांव सड़क का विकास किया जाएगा. जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा और लोगों को एक अच्छी और सुंदर सड़क मिलेगी. मूलचंद ने बताया कि इस साढ़े 9 करोड़ रुपये में दो और सड़कों को जोड़ा जाएगा. जिसमें तिगांव रोड से सेक्टर नहर को जोड़ने वाली सड़क रहेगी. तीसरी हाईवेयर से सेक्टर 55 की तरफ जाने वाली सड़क. इन सड़कों को मॉडर्न तरीके से बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सरकार ने कर्मचारियों के लिए खोला खजाना, दिवाली पर देगी करोड़ों का एडवांस, सैलरी भी पहले
ये भी पढ़ें: हरियाणा के 'गब्बर' का विपक्ष पर निशाना, बोले-कांग्रेस के मंथन में जहर ही जहर, कुमारी शैलजा को भी दी नसीहत