दौसा: जिले के बांदीकुई जंक्शन पर शुक्रवार को बरेली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान ट्रेन के दो डिब्बे S3 और S4 पटरी से उतरकर एक दूसरे के उपर चढ़ गए. ऐसे में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंची. वहीं शहर में अचानक सायरन बजती गाड़ियों की आवाज सुनकर शहरवासी भी चौंक गए. वहीं जंक्शन पर मौजूद यात्री सहम गए. लेकिन रेलवे की मॉकड्रिल की सूचना के बाद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि जिले के बांदीकुई जंक्शन पर ट्रेन हादसे के समय रेलवेकर्मी और प्रशासन की सजगता की जांच करने के लिए रेलवे द्वारा शुक्रवार को बांदीकुई जंक्शन पर मॉकड्रिल का आयोजन किया.
सायरन बजाकर किया अलर्ट: मॉकड्रिल के लिए जंक्शन पर अचानक तेज आवाज में इमरजेंसी सायरन बजाकर रेल प्रशासन को अलर्ट किया गया. वहीं बरेली एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना दी गई. इस दौरान मौके पर स्थानीय जीआरपी थाना पुलिस जाब्ते के साथ मौके पहुंची. वहीं मौके पर आरपीएफ, रेलकर्मी, मेडिकल टीम, एंबुलेंस के रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गए.
डिब्बों में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू: इस दौरान एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेलकर्मियों ने बल और कौशलपूर्वक डिब्बे में फंसे लोगों को सावधानीपूर्वक बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. साथ ही डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में फुर्ती दिखाई. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना राहत और बचाव कार्य के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है. जिससे किसी भी समय हादसों में होने वाले घायलों को समय पर उपचार मिल सके और लोगों की जान बचाई जा सके.