ETV Bharat / state

बांदीकुई में पटरी से उतरे बरेली एक्सप्रेस के दो डिब्बे, मचा हड़कंप, मॉकड्रिल की जानकारी के बाद ली राहत की सांस - Train Accident Mock Drill in Dausa - TRAIN ACCIDENT MOCK DRILL IN DAUSA

दौसा के बांदीकुई जंक्शन पर शुक्रवार को रेल दुर्घटना के बाद रेस्क्यू का मॉकड्रिल किया गया. यह मॉकड्रिल रेलवेकर्मी और प्रशासन की सजगता की जांच के लिए किया गया.

Mock drill at Bandikui junction
बांदीकुई जंक्शन पर मॉकड्रिल (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 6:32 PM IST

दौसा: जिले के बांदीकुई जंक्शन पर शुक्रवार को बरेली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान ट्रेन के दो डिब्बे S3 और S4 पटरी से उतरकर एक दूसरे के उपर चढ़ गए. ऐसे में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंची. वहीं शहर में अचानक सायरन बजती गाड़ियों की आवाज सुनकर शहरवासी भी चौंक गए. वहीं जंक्शन पर मौजूद यात्री सहम गए. लेकिन रेलवे की मॉकड्रिल की सूचना के बाद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि जिले के बांदीकुई जंक्शन पर ट्रेन हादसे के समय रेलवेकर्मी और प्रशासन की सजगता की जांच करने के लिए रेलवे द्वारा शुक्रवार को बांदीकुई जंक्शन पर मॉकड्रिल का आयोजन किया.

सायरन बजाकर किया अलर्ट: मॉकड्रिल के लिए जंक्शन पर अचानक तेज आवाज में इमरजेंसी सायरन बजाकर रेल प्रशासन को अलर्ट किया गया. वहीं बरेली एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना दी गई. इस दौरान मौके पर स्थानीय जीआरपी थाना पुलिस जाब्ते के साथ मौके पहुंची. वहीं मौके पर आरपीएफ, रेलकर्मी, मेडिकल टीम, एंबुलेंस के रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गए.

पढ़ें: कोटा से उदयपुर जाते समय ट्रेन हादसा: पुलिस-प्रशासन, रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा - Train Accident Mock Drill in Bundi

डिब्बों में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू: इस दौरान एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेलकर्मियों ने बल और कौशलपूर्वक डिब्बे में फंसे लोगों को सावधानीपूर्वक बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. साथ ही डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में फुर्ती दिखाई. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना राहत और बचाव कार्य के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है. जिससे किसी भी समय हादसों में होने वाले घायलों को समय पर उपचार मिल सके और लोगों की जान बचाई जा सके.

दौसा: जिले के बांदीकुई जंक्शन पर शुक्रवार को बरेली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान ट्रेन के दो डिब्बे S3 और S4 पटरी से उतरकर एक दूसरे के उपर चढ़ गए. ऐसे में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंची. वहीं शहर में अचानक सायरन बजती गाड़ियों की आवाज सुनकर शहरवासी भी चौंक गए. वहीं जंक्शन पर मौजूद यात्री सहम गए. लेकिन रेलवे की मॉकड्रिल की सूचना के बाद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि जिले के बांदीकुई जंक्शन पर ट्रेन हादसे के समय रेलवेकर्मी और प्रशासन की सजगता की जांच करने के लिए रेलवे द्वारा शुक्रवार को बांदीकुई जंक्शन पर मॉकड्रिल का आयोजन किया.

सायरन बजाकर किया अलर्ट: मॉकड्रिल के लिए जंक्शन पर अचानक तेज आवाज में इमरजेंसी सायरन बजाकर रेल प्रशासन को अलर्ट किया गया. वहीं बरेली एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना दी गई. इस दौरान मौके पर स्थानीय जीआरपी थाना पुलिस जाब्ते के साथ मौके पहुंची. वहीं मौके पर आरपीएफ, रेलकर्मी, मेडिकल टीम, एंबुलेंस के रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गए.

पढ़ें: कोटा से उदयपुर जाते समय ट्रेन हादसा: पुलिस-प्रशासन, रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा - Train Accident Mock Drill in Bundi

डिब्बों में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू: इस दौरान एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेलकर्मियों ने बल और कौशलपूर्वक डिब्बे में फंसे लोगों को सावधानीपूर्वक बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. साथ ही डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में फुर्ती दिखाई. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना राहत और बचाव कार्य के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है. जिससे किसी भी समय हादसों में होने वाले घायलों को समय पर उपचार मिल सके और लोगों की जान बचाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.