दौसा. जिला मुख्यालय पर स्थित चाइना कॉम्प्लेक्स में अनिल मोबाइल प्वाइंट से 11 फरवरी को हुई नकबजनी की वारदात का कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. दौसा पुलिस ने नकबजनी मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किए गए मोबाइलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही अन्य वारदातों में शामिल होने के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
दौसा कोतवाली थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि 11 फरवरी की रात को शहर के चाइना कॉम्प्लेक्स में स्थित अनिल मोबाइल प्वाइंट नाम की दुकान में घुसकर अज्ञात चोर करीब 40 लाख रुपए कीमत के मोबाइल ले चुरा ले गए थे. इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई थी. वहीं दुकान मालिक को दुकान में चोरी के जानकारी पड़ोसी दुकानदार ने सुबह दी थी. इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था.
पढ़ें: चूरू के शोरूम से 15 लाख का मोबाइल चोरी, बहरोड में सूने मकान को बनाया निशाना
तकनीकी संसाधन और सीसीटीवी फुटेज से आरोपी किए चिन्हित: मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू की. पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर आरोपियों को चिन्हित किया गया. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल की दुकान में नकबजनी मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की गई. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
पढ़ें: महंगे शौक और हाई प्रोफाइल लाइफ के लिए बने बाइक चोर, पुलिस के हत्थे चढ़े तब हुआ ये बड़ा खुलासा
ओएलएक्स पर बेचते चोरी के मोबाइल: पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिन में घूमकर दुकानों की रैकी करते थे. वहीं रात में वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने अपनी निजी जानकारी छुपाकर ओएलएक्स पर फर्जी आईडी भी बना रखी थी. जिसके जरिए आरोपी लोगों को ऑनलाइन चोरी के मोबाइल बेच रहे थे. साथ ही आरोपी ग्राहक को बेचे गए मोबाइल का फर्जी बिल भी बनाकर देते थे. जिससे ग्राहक को आरोपियों पर शक नहीं होता था.
पढ़ें: विदेशों में ऑनलाइन डेटा बेचते गिरफ्तार हुआ युवक, डार्क वेब के मल्टीपल प्लेटफार्म पर सक्रिय हैं आरोपी
इन्हें किया गिरफ्तार: कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि नकबजनी मामले में मंगलवार को पुलिस ने दीपक मीना (20) पुत्र रामखिलाड़ी, अमर सिंह मीना (23) पुत्र मुरारी लाल मीना, याकूब पुत्र सुबराती खान, कौशल मीना (19) पुत्र मुकेश मीना , शुभम शर्मा (24) पुत्र राजेश शर्मा और गौरव मीना (23) पुत्र उदय मीना को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी की जा रही है.