ETV Bharat / state

मोबाइल में गेम खेलते 12 साल के बच्चे की मौत, जानिए कैसे गले का धागा बना फांसी का फंदा - Vidisha game playing Child death

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 12:18 PM IST

12 साल का बच्चा घर पर अकेले मोबाइल में गेम खेल रहा था. इस दौरान गले में पहने धागा पलंग पर लगी मसहरी से फंस गया. कुछ देर तक वह झटपटाता रहा लेकिन कोई उसे निकालने नहीं आया. जब उसकी मां पहुंची तो उसे इस हाल में देखकर डॉक्टर के पास लेकर गई. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Child playing mobile game dies after getting stuck in bed
मोबाइल में गेम खेलते बच्चे का पलंग में फंसने से मौत

विदिशा। विदिशा के बासौदा से एक अजीब घटना सामने आई है. मोबाइल में गेम खेलते हुए 12 साल के बच्चे की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा घर में अकेले था और मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इस दौरान गले में पहने हुए धागा पलंग के मसहरी से फंस गया. कुछ देर बाद जब उसकी मां आई तो आनन-फानन में उसे डॉक्टर के पास लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

कमरे में अकेले था बच्चा, मां कर रही थी स्नान

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बच्चा कमरे में अकेले था. पिता नाई का काम करते हैं और वे अपने काम पर गए हुए थे. मां उस वक्त घर में थी लेकिन वह स्नान कर रही थी. मोबाइल पर गेम खेलता हुआ बच्चा कैसे मसहरी से फंसा इसका कुछ पता नहीं चल पाया. जब मां स्नान कर वापस कमरे में लौटी तो बच्चे को लटकता देख पड़ोसियो के मदद से उसे बाहर निकाली और डॉक्टर के पास ले गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी था और बच्चे की जान चली गई.

ये भी पढ़े:

शिवपुरी में पहले ट्राली पलटी फिर ट्राला ने मारी टक्कर, हादसे में दो लोग घायल

सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगाई, दो कार और एक स्कूटर पूरी तरह जलकर खाक

आकस्मिक राहत के प्रयास

एसडीपीओ मनोज मिश्रा ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि अधिकारियो की एक टीम बनाई गई है मामले की पूरी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि परिवालों को कोई आकस्मिक राहत मिल सकती है तो उसका भी प्रयास किया जा रहा है.

विदिशा। विदिशा के बासौदा से एक अजीब घटना सामने आई है. मोबाइल में गेम खेलते हुए 12 साल के बच्चे की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा घर में अकेले था और मोबाइल पर गेम खेल रहा था. इस दौरान गले में पहने हुए धागा पलंग के मसहरी से फंस गया. कुछ देर बाद जब उसकी मां आई तो आनन-फानन में उसे डॉक्टर के पास लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

कमरे में अकेले था बच्चा, मां कर रही थी स्नान

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बच्चा कमरे में अकेले था. पिता नाई का काम करते हैं और वे अपने काम पर गए हुए थे. मां उस वक्त घर में थी लेकिन वह स्नान कर रही थी. मोबाइल पर गेम खेलता हुआ बच्चा कैसे मसहरी से फंसा इसका कुछ पता नहीं चल पाया. जब मां स्नान कर वापस कमरे में लौटी तो बच्चे को लटकता देख पड़ोसियो के मदद से उसे बाहर निकाली और डॉक्टर के पास ले गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी था और बच्चे की जान चली गई.

ये भी पढ़े:

शिवपुरी में पहले ट्राली पलटी फिर ट्राला ने मारी टक्कर, हादसे में दो लोग घायल

सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगाई, दो कार और एक स्कूटर पूरी तरह जलकर खाक

आकस्मिक राहत के प्रयास

एसडीपीओ मनोज मिश्रा ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि अधिकारियो की एक टीम बनाई गई है मामले की पूरी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि परिवालों को कोई आकस्मिक राहत मिल सकती है तो उसका भी प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.