ETV Bharat / state

विधायक यूनुस खान और पूर्व विधायक चेतन डूडी ने एक दूसरे पर लगाए आरोप, ये है मामला - Chetan Dudi hits back Yunus Khan

विधायक यूनुस खान और पूर्व विधायक चेतन डूडी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

former MLA Chetan Dudi
पूर्व विधायक चेतन डूडी (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 6:12 PM IST

पूर्व विधायक चेतन डूडी ने युनूस खान पर किया पलटवार (ETV Bharat Kuchman City)

कुचामनसिटी. विधानसभा चुनाव के बाद से डीडवाना में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. विधायक यूनुस खान और पूर्व विधायक चेतन डूडी के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है. दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

बीते दिन विधायक यूनुस खान ने पूर्व विधायक चेतन डूडी पर मंडुकरा अस्पताल गांव से 6 किलोमीटर दूर बनाने का आरोप लगाया था, जिस पर रविवार को पूर्व विधायक चेतन डूडी ने पलटवार किया है. चेतन डूडी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मंडुकरा सीएससी गांव से 2 किलोमीटर भी दूर नहीं है और यह भूमि उन्होंने खुद सरकार को दान की है ताकि गांव के लोगों के लिए यहां अस्पताल बन सके. इस अस्पताल पर ना तो मेरा नाम लिखा है, ना ही मेरे पिताजी का नाम लिखा है, क्योंकि हमें किसी ख्याति की कोई आवश्यकता नहीं है. लेकिन विधायक यूनुस खान ने डीडवाना का सबसे बड़ा जमीन घोटाला किया है.

पढ़ें: डीडवाना में पानी और बिजली को लेकर गरमाई राजनीति, विधायक यूनुस खान के ज्ञापन देने पर चेतन डूडी ने कसा तंज - politics over water and electricity

उन्होंने आरोप लगाया कि डीडवाना विकास परिषद समिति द्वारा संचालित महिला महाविद्यालय जिस भूमि पर बना है, वह सरकारी है और इसका कब्जा यूनुस खान के संरक्षण में निजी लोगों द्वारा किया गया है. जबकि जब यह सरकारी भूमि इस समिति को दी गई थी, तब लीज डीड की शर्तों के मुताबिक डीडवाना में राजकीय कन्या महाविद्यालय स्वीकृत होने पर उक्त भूमि और भवन सरकार को सौंपना था, लेकिन विधायक यूनुस खान की मंशा इस जमीन पर कब्जा करने की थी. इसलिए उन्होंने यह जमीन सरकार को नहीं सौंपी और हाईकोर्ट से स्टे ले आए. चेतन डूडी ने यह भी कहा कि यूनुस खान झूठ बोल रहे हैं. यह महिला कॉलेज पीपीपी मोड पर नहीं बना है. बल्कि इसे सरकारी जमीन पर निजी संस्था ने बनाया है.

पढ़ें: ज्योति मिर्धा के जाने से नागौर कांग्रेस में धड़ेबाजी समाप्त, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में फूल भी नहीं दिया: डीडवाना विधायक

पूर्व विधायक चेतन डूडी ने कहा कि एक और यूनुस खान जय जय जनता, जय जय डीडवाना का नारा लगाते हैं. दूसरी ओर जनता बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओ से भी वंचित है. वहीं स्कूल, कॉलेज में स्टाफ नहीं है. लेकिन विधायक इन समस्याओं को दूर करने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं. यूनुस खान ने डीडवाना में एयरपोर्ट बनाने का भी दावा किया था. अब कहते हैं कि मेरी सुनवाई नहीं होती. ऐसे में जाहिर है कि यूनुस खान मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगाकर झूठी राजनीति कर रहे हैं.

पूर्व विधायक चेतन डूडी ने युनूस खान पर किया पलटवार (ETV Bharat Kuchman City)

कुचामनसिटी. विधानसभा चुनाव के बाद से डीडवाना में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. विधायक यूनुस खान और पूर्व विधायक चेतन डूडी के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है. दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

बीते दिन विधायक यूनुस खान ने पूर्व विधायक चेतन डूडी पर मंडुकरा अस्पताल गांव से 6 किलोमीटर दूर बनाने का आरोप लगाया था, जिस पर रविवार को पूर्व विधायक चेतन डूडी ने पलटवार किया है. चेतन डूडी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मंडुकरा सीएससी गांव से 2 किलोमीटर भी दूर नहीं है और यह भूमि उन्होंने खुद सरकार को दान की है ताकि गांव के लोगों के लिए यहां अस्पताल बन सके. इस अस्पताल पर ना तो मेरा नाम लिखा है, ना ही मेरे पिताजी का नाम लिखा है, क्योंकि हमें किसी ख्याति की कोई आवश्यकता नहीं है. लेकिन विधायक यूनुस खान ने डीडवाना का सबसे बड़ा जमीन घोटाला किया है.

पढ़ें: डीडवाना में पानी और बिजली को लेकर गरमाई राजनीति, विधायक यूनुस खान के ज्ञापन देने पर चेतन डूडी ने कसा तंज - politics over water and electricity

उन्होंने आरोप लगाया कि डीडवाना विकास परिषद समिति द्वारा संचालित महिला महाविद्यालय जिस भूमि पर बना है, वह सरकारी है और इसका कब्जा यूनुस खान के संरक्षण में निजी लोगों द्वारा किया गया है. जबकि जब यह सरकारी भूमि इस समिति को दी गई थी, तब लीज डीड की शर्तों के मुताबिक डीडवाना में राजकीय कन्या महाविद्यालय स्वीकृत होने पर उक्त भूमि और भवन सरकार को सौंपना था, लेकिन विधायक यूनुस खान की मंशा इस जमीन पर कब्जा करने की थी. इसलिए उन्होंने यह जमीन सरकार को नहीं सौंपी और हाईकोर्ट से स्टे ले आए. चेतन डूडी ने यह भी कहा कि यूनुस खान झूठ बोल रहे हैं. यह महिला कॉलेज पीपीपी मोड पर नहीं बना है. बल्कि इसे सरकारी जमीन पर निजी संस्था ने बनाया है.

पढ़ें: ज्योति मिर्धा के जाने से नागौर कांग्रेस में धड़ेबाजी समाप्त, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में फूल भी नहीं दिया: डीडवाना विधायक

पूर्व विधायक चेतन डूडी ने कहा कि एक और यूनुस खान जय जय जनता, जय जय डीडवाना का नारा लगाते हैं. दूसरी ओर जनता बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओ से भी वंचित है. वहीं स्कूल, कॉलेज में स्टाफ नहीं है. लेकिन विधायक इन समस्याओं को दूर करने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं. यूनुस खान ने डीडवाना में एयरपोर्ट बनाने का भी दावा किया था. अब कहते हैं कि मेरी सुनवाई नहीं होती. ऐसे में जाहिर है कि यूनुस खान मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगाकर झूठी राजनीति कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 23, 2024, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.