धौलपुरः जेल से छूटने के बाद धौलपुर के पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा ने शुक्रवार देर शाम को कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोठी और महलों के सामने वह कभी झुके नहीं हैं और आगे भी नहीं झुकेंगे. बीएल कुश्वाहा ने कहा कि जेल में बंद रहने के दौरान लोग कहते थे कि आप इतना प्रसन्न क्यों रहते हैं?, 10 साल के अंदर आपके चेहरे की मुस्कान नहीं गई है. उन्होंने कहा इसका सिर्फ जनता का प्यार ही सबसे बड़ा राज है.
उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में जनता के प्यार की वजह से ही जिंदा रहा था. धौलपुर की जनता ने जो प्यार और स्नेह दिया है, उसके लिए जीवन भर सेवा करता रहूंगा. उन्होंने कहा 'कोठी और महलों के सामने वह कभी झुके नहीं हैं और आगे भी नहीं झुकेंगे. यह जनता से वादा करता हूं. गरीब लोगों के हितों के लिए राजनीति में आया था, और गरीबों के लिए अपनी जान निछावर कर दूंगा. कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आपके मान-सम्मान को मेरी पीढ़ियां याद रखेगी'.
दुश्मन नहीं थे छोटेः बीएल कुशवाहा ने कहा कि उनके दुश्मन छोटे नहीं थे. दुश्मनों ने पूरी ताकत के साथ उन पर प्रहार किया था, लेकिन जनता के आशीर्वाद की वजह से जैसा गया था, वैसा ही लौटकर वापस आया हूं. उन्होंने कहा दुश्मनों ने फंसाने के लिए केस पर केस लगाए थे. उन्होंने कहा कि घोटाले के केस लगे थे, उनमें बरी होकर आया हूं. उन्होंने कहा राजनीतिक लोगों ने झूंठा फसाया है, किसी के साथ चीटिंग और बेईमानी नहीं की है.
पढ़ें: पूर्व विधायक कुशवाहा का वीडियो वायरल, समर्थकों के साथ फायरिंग करते आ रहे नजर
गौरतलब है कि भरतपुर सेवर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति बीएल कुशवाहा 8 साल बाद छूट गए. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मार्च 2024 में उनकी जमानत अर्जी को स्वीकार किया था. लेकिन चिटफंड के कुछ मामले विचाराधीन होने की वजह से जेल से छूट कर नहीं आ सके थे. शोभारानी कुशवाहा के निजी सचिव एवं पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा के छोटे भाई उपेंद्र कुशवाहा ने बताया के बीएल कुशवाहा शुक्रवार को भरतपुर सेवर जेल से रिहा हो गए. शोभा रानी ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि बीएल कुशवाहा को मथुरा गेट थाने में चल रहे विचाराधीन मामले में न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया है.
वर्ष 2012 में हुए नरेश कुशवाहा हत्याकांड के मामले में हत्या षड्यंत्र का आरोपी मानते हुए वर्ष 2016 में पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाहा को धौलपुर एडीजे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. बीएल कुशवाह भरतपुर की सेवर जेल में सजा काट रहे थे. आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाहा को मार्च 2024 में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायक जमानत दे दी थी.
पढ़ें: आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
उल्लेखनीय है कि बीएल कुशवाहा ने वर्ष 2013 में राजनीति में कदम रखा था. वर्ष 2013 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के सिंबल से धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुने गए थे. लेकिन नरेश हत्याकांड मामले में बीएल कुशवाहा को वर्ष 2016 में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी. इसके बाद बीएल कुशवाहा की पत्नी शोभारानी कुशवाहा ने राजनीति का मोर्चा संभाल लिया. वर्ष 2017 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से शोभारानी कुशवाहा विधायक चुनी गई. वर्ष 2019 एवं 2023 के बीच चुनाव में वे विधायक चुनी गई.