ETV Bharat / state

ग्रीन वैली में रहवासियों के हंगामे का बड़ा असर, विधायक रिकेश सेन ने किया दौरा,कहा सबको मिलेगा पानी - water problem in bhilai - WATER PROBLEM IN BHILAI

water problem in bhilai भिलाई के जुनवानी में चौहान ग्रीन वैली में पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है.जिसके कारण रहवासियों ने शनिवार को हंगामा किया था. रहवासियों के हंगामे के बाद क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन रविवार को ग्रीन वैली पहुंचे और रहवासियों से मुलाकात की.MLA Rikesh Sen visited Green Valley

water problem in bhilai
ग्रीन वैली में रहवासियों के हंगामे का बड़ा असर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 12:36 PM IST

दुर्ग : भिलाई के जुनवानी चौहान ग्रीन वैली में पानी की समस्या को लेकर रहवासियों ने हंगामा किया था.ईटीवी भारत ने रहवासियों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.जिसके बाद विधायक रिकेश सेन ने कॉलोनी का दौरा किया.रविवार को विधायक रिकेश सेन रहवासियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान विधायक ने लोगों से बात की और पानी की समस्या का समाधान कैसे होगा,इसकी जानकारी दी. सोसायटी के लोगों ने विधायक रिकेश के सामने अपनी समस्याएं रखी और जल्द समाधान किए जाने की मांग की. इस दौरान रिकेश सेन ने निगम की पाइपलाइन से सोसायटी में पानी सप्लाई का आश्वासन दिया.

water problem in bhilai
ग्रीन वैली में रहवासियों के हंगामे का बड़ा असर (ETV Bharat Chhattisgarh)

विधायक रिकेश सेन ने किया दौरा : लोगों ने घरों से बाहर निकलकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई घंटों तक सोसायटी में हंगामा होता रहा. लोगों के प्रदर्शन के बाद विधायक रिकेश सेन इस समस्या को संज्ञान में लिया और रविवार को लोगों के बीच पहुंच गए. रिकेश सेन ने कहा कि सोसायटी में मौजूद सभी घरों को पानी मिलेगा. भिलाई की पाइपलाइन से कॉलोनीवासियों को पानी सप्लाई की जाएगी.

''सोसायटी में रहने वाले वे सभी जो भिलाई निगम के दायरे में आते हैं, वो सालाना टैक्स पटा रहे हैं वो 6000 रुपए के साथ विधिवत आवेदन कर नल कनेक्शन ले सकते हैं. इसका हर माह 250 से 300 रुपए औसतन बिल आता है, जो सभी अफोर्ड कर सकते हैं. विधायक रिकेश सेन ने यह भी कहा कि सोसायटी वाले सभी लोग प्रक्रिया शुरू कर दें तो एक साल के भीतर लोगों को नल कनेक्शन मिल जाएंगे.''- रिकेश सेन, विधायक

पानी की समस्या के कारण मचाया था हंगामा :
आपको बता दें कि शनिवार को चौहान ग्रीन वैली में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था.लोगों ने सोसायटी प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोला और मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि बीते डेढ़ माह से यहां लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.सोसायटी में मेंटेनेंस के नाम पर हर माह 900 से 1000 रुपए लिए जाने के बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं है.

भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में पानी के लिए हाहाकार
बालोद में बड़ा हादसा,खुदाई के दौरान जमीन धंसी मजदूर की मौत
चोरों के निशाने पर पीएम आवास योजना के घर, उखाड़ ले गए दरवाजे खिड़कियां

दुर्ग : भिलाई के जुनवानी चौहान ग्रीन वैली में पानी की समस्या को लेकर रहवासियों ने हंगामा किया था.ईटीवी भारत ने रहवासियों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.जिसके बाद विधायक रिकेश सेन ने कॉलोनी का दौरा किया.रविवार को विधायक रिकेश सेन रहवासियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान विधायक ने लोगों से बात की और पानी की समस्या का समाधान कैसे होगा,इसकी जानकारी दी. सोसायटी के लोगों ने विधायक रिकेश के सामने अपनी समस्याएं रखी और जल्द समाधान किए जाने की मांग की. इस दौरान रिकेश सेन ने निगम की पाइपलाइन से सोसायटी में पानी सप्लाई का आश्वासन दिया.

water problem in bhilai
ग्रीन वैली में रहवासियों के हंगामे का बड़ा असर (ETV Bharat Chhattisgarh)

विधायक रिकेश सेन ने किया दौरा : लोगों ने घरों से बाहर निकलकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई घंटों तक सोसायटी में हंगामा होता रहा. लोगों के प्रदर्शन के बाद विधायक रिकेश सेन इस समस्या को संज्ञान में लिया और रविवार को लोगों के बीच पहुंच गए. रिकेश सेन ने कहा कि सोसायटी में मौजूद सभी घरों को पानी मिलेगा. भिलाई की पाइपलाइन से कॉलोनीवासियों को पानी सप्लाई की जाएगी.

''सोसायटी में रहने वाले वे सभी जो भिलाई निगम के दायरे में आते हैं, वो सालाना टैक्स पटा रहे हैं वो 6000 रुपए के साथ विधिवत आवेदन कर नल कनेक्शन ले सकते हैं. इसका हर माह 250 से 300 रुपए औसतन बिल आता है, जो सभी अफोर्ड कर सकते हैं. विधायक रिकेश सेन ने यह भी कहा कि सोसायटी वाले सभी लोग प्रक्रिया शुरू कर दें तो एक साल के भीतर लोगों को नल कनेक्शन मिल जाएंगे.''- रिकेश सेन, विधायक

पानी की समस्या के कारण मचाया था हंगामा :
आपको बता दें कि शनिवार को चौहान ग्रीन वैली में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था.लोगों ने सोसायटी प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोला और मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि बीते डेढ़ माह से यहां लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.सोसायटी में मेंटेनेंस के नाम पर हर माह 900 से 1000 रुपए लिए जाने के बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं है.

भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में पानी के लिए हाहाकार
बालोद में बड़ा हादसा,खुदाई के दौरान जमीन धंसी मजदूर की मौत
चोरों के निशाने पर पीएम आवास योजना के घर, उखाड़ ले गए दरवाजे खिड़कियां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.