ETV Bharat / state

''सरोज पाण्डेय जो कहती हैं वो करती हैं, सांसद बनीं तो होगा विकास'' : रेणुका सिंह - Lok Sabha Election 2024

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय ने बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायतों की तस्वीर बदलने की घोषणा की है. जिसका समर्थन भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने किया है.रेणुका सिंह की माने तो सरोज पाण्डेय जो कहती हैं,वो जरुर करती हैं.इसलिए यदि इस लोकसभा में सरोज पाण्डेय सांसद बनकर आती हैं,तो विकास को गति मिलेगी.Korba Lok Sabha Election 2024

Korba Lok Sabha Election 2024
सरोज पाण्डेय की तारीफ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 1:30 PM IST

सरोज पाण्डेय जो कहती हैं वो करती हैं : रेणुका सिंह

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के लिए प्रचार किया.रेणुका सिंह ने सरोज पाण्डेय के नाम पर कसीदे पढ़े.रेणुका सिंह ने बताया कि सरोज पाण्डेय को उनके अच्छे काम के लिए पहचाना जाता है.दुर्ग में महापौर, फिर विधायक और उसके बाद सांसद तक का सफर सरोज पाण्डेय ने तय किया है. उनके अच्छे काम की वजह से ही सरोज पाण्डेय को उत्कृष्ट महापौर का सम्मान मिला था.ऐसा नेता यदि कोरबा लोकसभा में आता है तो पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.

ग्राम पंचायतों के लिए 25-25 लाख की घोषणा : रेणुका सिंह ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में ज्यादातर बैगा जनजाति के लोग निवास करते हैं.ये क्षेत्र विकास से काफी दूर है.इस क्षेत्र की दुर्दशा देखने के बाद हमारी राष्ट्रीय नेता ने संकल्प लिया है कि इसकी दशा बदली जाएगी.इसलिए ग्राम पंचायतों को अलग से 25-25 लाख की राशि देने की घोषणा सरोज पाण्डेय ने की है.ये राशि सांसद निधि से ना लाकर राज्य सरकार की स्कीम के जरिए गांवों को दिया जाएगा.

''आने वाले समय मे देखेंगे सरोज पाण्डेय जो कहती हैं वो करती हैं. उन्होंने पूरी प्लानिग की है. कौन से मद से लेकर आएंगी उसमें कोई शक नहीं है. मैं भी केन्द्रीय मंत्री रह चुकी हूं और सांसद भी रह चुकी हूं. इसलिए इस प्लानिंग में मैं भी पूरी मदद करूंगी. सरोज पाण्डेय की घोषणाओं को पूरा करने के लिए मुझे भी भारत सरकार की मदद लगेगी.'' - रेणुका सिंह, विधायक

विधायक और सांसद मिलकर करेंगे विकास : हमारे विधानसभा के समय की कई घोषणाओं को पूरा करना है.एनएच बनवाना है,रेल लाइन बिछानी है.इसके लिए बड़ी राशि की जरुरत होगी. इस काम को पूरा करवाने में सरोज पाण्डेय का बड़ा योगदान रहेगा.यदि वो सांसद बनकर आती हैं तो विधायक और सांसद मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे.

सरगुजा में लखपति बनाम करोड़पति के बीच मुकाबला, 10 साल में चिंतामणी महाराज की संपत्ति 18 गुना बढ़ी - Surguja Lok Sabha seat
सरगुजा लोकसभा चुनाव में रोमांचक हुआ मुकाबला, पीएम मोदी को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स की भी अलग राय - Lok Sabha Election 2024
राजा के गढ़ पर 'फूल' का दबदबा, अब तक पंजे में नहीं आई लोकसभा - Lok Sabha Election 2024

सरोज पाण्डेय जो कहती हैं वो करती हैं : रेणुका सिंह

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के लिए प्रचार किया.रेणुका सिंह ने सरोज पाण्डेय के नाम पर कसीदे पढ़े.रेणुका सिंह ने बताया कि सरोज पाण्डेय को उनके अच्छे काम के लिए पहचाना जाता है.दुर्ग में महापौर, फिर विधायक और उसके बाद सांसद तक का सफर सरोज पाण्डेय ने तय किया है. उनके अच्छे काम की वजह से ही सरोज पाण्डेय को उत्कृष्ट महापौर का सम्मान मिला था.ऐसा नेता यदि कोरबा लोकसभा में आता है तो पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.

ग्राम पंचायतों के लिए 25-25 लाख की घोषणा : रेणुका सिंह ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में ज्यादातर बैगा जनजाति के लोग निवास करते हैं.ये क्षेत्र विकास से काफी दूर है.इस क्षेत्र की दुर्दशा देखने के बाद हमारी राष्ट्रीय नेता ने संकल्प लिया है कि इसकी दशा बदली जाएगी.इसलिए ग्राम पंचायतों को अलग से 25-25 लाख की राशि देने की घोषणा सरोज पाण्डेय ने की है.ये राशि सांसद निधि से ना लाकर राज्य सरकार की स्कीम के जरिए गांवों को दिया जाएगा.

''आने वाले समय मे देखेंगे सरोज पाण्डेय जो कहती हैं वो करती हैं. उन्होंने पूरी प्लानिग की है. कौन से मद से लेकर आएंगी उसमें कोई शक नहीं है. मैं भी केन्द्रीय मंत्री रह चुकी हूं और सांसद भी रह चुकी हूं. इसलिए इस प्लानिंग में मैं भी पूरी मदद करूंगी. सरोज पाण्डेय की घोषणाओं को पूरा करने के लिए मुझे भी भारत सरकार की मदद लगेगी.'' - रेणुका सिंह, विधायक

विधायक और सांसद मिलकर करेंगे विकास : हमारे विधानसभा के समय की कई घोषणाओं को पूरा करना है.एनएच बनवाना है,रेल लाइन बिछानी है.इसके लिए बड़ी राशि की जरुरत होगी. इस काम को पूरा करवाने में सरोज पाण्डेय का बड़ा योगदान रहेगा.यदि वो सांसद बनकर आती हैं तो विधायक और सांसद मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे.

सरगुजा में लखपति बनाम करोड़पति के बीच मुकाबला, 10 साल में चिंतामणी महाराज की संपत्ति 18 गुना बढ़ी - Surguja Lok Sabha seat
सरगुजा लोकसभा चुनाव में रोमांचक हुआ मुकाबला, पीएम मोदी को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स की भी अलग राय - Lok Sabha Election 2024
राजा के गढ़ पर 'फूल' का दबदबा, अब तक पंजे में नहीं आई लोकसभा - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 24, 2024, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.