कांगड़ा: प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता देहरा विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक एवं सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला बोला. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू पत्नी मोह में पगला गए हैं. उन्होंने अपनी ही पार्टी और नेताओं को हाशिये पर खड़ा कर दिया है.
सुंदरनगर विधायक ने कहा सुक्खू न केवल पुलिस बल का गलत प्रयोग कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने विधायकों, मंत्रियों व चुनावों में बुझे हुए कारतूसों को देहरा क्षेत्र के कई ठिकानों पर गुप्तचरों के रूप में बिठाया है.
राकेश जम्वाल ने कहा देहरा में भाजपा की लहर से सीएम सुक्खू सदमे में हैं. होशियार सिंह की होशियारी के आगे सुक्खू सरकार फेल होती नजर आ रही है. उन्होंने कहा सीएम अपनी पत्नी की जीत की खातिर देहरा के लोगों को विकास का सपना दिखा रहे हैं जबकि जनता उनसे पूछ रही है कि 15 महीने तक वह कहां थे.
वहीं, बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह ने भी सीएम सुक्खू पर हमला बोला. उन्होंने कहा आजाद और भाजपा विधायकों का तो छोड़िए सीएम अपनी पार्टी के विधायकों के भी काम नहीं आ रहे. बीजेपी प्रत्याशी ने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस प्रत्याशी देहरा की ध्याण की बात कहकर देहरा की जनता को भ्रमित कर रहे हैं, लेकिन देहरा की जनता ने बीते दो चुनावों में धरती पुत्र का साथ दिया है और इस बार भी देगी.
ये भी पढ़ें: 'हिमाचल में भी शुरू हो रहा लालू-राबड़ी राज, प्रदेश में पल रहा क्रशर माफिया'
ये भी पढ़ें: "रणजीत राणा और कालिया ने कितने में "हाथ" खरीदकर लड़ा चुनाव, CM सुक्खू डील को करें सार्वजनिक"