धनबादः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर धनबाद के मतदाताओं में गजब का उत्साह नजर आया. बीजेपी से धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी अपनी धर्मपत्नी विनिता सिन्हा, बेटी श्रेया प्रधान और बेटा आदित्य प्रधान के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बताते चलें कि विधायक राज सिन्हा के पुत्र आदित्य प्रधान के पैर की हड्डी फ्रैक्चर है. पिछले एक सप्ताह से वह बेड रेस्ट पर है. वह चल पाने में भी असमर्थ है, लेकिन आदित्य भी मतदान करने के लिए मता-पिता के साथ मतदान केंद्र पहुंचा. इस दौरान आदित्य में जबरदस्त उत्साह नजर आया.
विधायक के बच्चों ने भी किया मतदान, पुत्र व्हील चेयर से पहुंचा वोट देने
विधायक राज सिन्हा के पुत्र आदित्य ने पहली बार मतदान किया है. आदित्य ने अपने पिता से वोट दिलाने की गुजारिश की थी. जिसके बाद व्हील चेयर मंगवाकर उसे मतदान केंद्र लाया गया. सरायढेला स्थित जगजीवन नगर बूथ पर विधायक ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया. विधायक की बेटी श्रेया प्रधान ने भी पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान विधायक राज सिन्हा ने मीडिया से बातचीत के दौरान सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
आदित्य और श्रेया ने पहली बार किया मतदान
वहीं विधायक राज सिन्हा के पुत्र आदित्य ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आज मैंने पहली बार वोट किया है. वोटिंग को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि नोएडा एमटी से लॉ की डिग्री कंपलीट कर रहा हूं. इंटर्नशिप के लिए घर आया था. इस दौरान पैर टूट गया. उन्होंने कहा कि सविधान की आर्टिकल 326 में वोट डालने का अधिकार है. इसके तहत सभी वयस्क को वोट डालने का अधिकार है. सभी अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान जरूर करें.
धनबाद लोकसभा क्षेत्र पर एक नजर
- कुल 22 लाख, 85 हजार, 237 मतदाता
- 11 लाख, 96 हजार, 501 पुरुष मतदाता
- 10 लाख, 88 हजार, 656 महिला मतदाता
- 80 थर्ड जेंडर मतदाता
- धनबाद में कुल 2539 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
- शहरी क्षेत्र में 1177 और ग्रामीण क्षेत्र में 1362 मतदान केंद्र हैं
ये भी पढ़ें-
धनबाद के मतदाताओं में उत्साह, सुबह से वोट देने के लिए कतार में खड़े लोग - Lok Sabha Election 2024