ETV Bharat / state

सीएम के जन्मदिन आयोजित कार्यक्रम में नाराज हुई विधायक प्रियंका चौधरी, ये है मामला - MLA PRIYANKA CHAUDHARY GOT ANGRY

सीएम के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर में विधायक प्रियंका चौधरी प्रोटोकॉल को लेकर नाराज हो गईं.

MLA Priyanka Chaudhary got angry
नाराज हुई विधायक प्रियंका चौधरी (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

बाड़मेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन और सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल होने पर रविवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान निर्दलीय विधायक डॉ प्रियंका चौधरी की नाराजगी देखने को मिली. प्रोटोकॉल को लेकर विधायक नाराज हो गई और पीएमओ और सीएमएचओ को खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद सीएमएचओ डॉ संजीव मित्तल विधायक को मनाने की कोशिश करते नजर आए.

विधायक प्रियंका चौधरी ने किस बात पर जताई आपत्ति (ETV Bharat Barmer)

इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, बाड़मेर से बीजेपी के प्रत्याशी रहे दीपक कड़वासरा मौजूद थे. कार्यक्रम में स्वागत को लेकर अनदेखी करते हुए पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष का साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस बात को लेकर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी को गुस्सा आ गया और उन्होंने मंच संचालक को बीच में रोकते हुए कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अलगे 4 सालों में अभूतपूर्व काम करके राजस्थान को ऊचाइयों पर ले जाएंगे.

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान समिट : पीएम के प्रोटोकॉल के कारण कई विधायकों को नहीं मिली एंट्री, नाराज होकर लौटे बैरंग

इसके साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को भी धन्यवाद दिया. इसके बाद वह कार्यक्रम से रवाना हो गई. हालांकि इस दौरान अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर बी एल मंसूरिया हाथों में साफा लेकर खड़े रहे. जाने से पहले विधायक ने पीएमओ डॉ मंसूरिया ने कहा कि आप इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हो, या तो मुझे बुलाते नहीं. अगर आप बुलाकर प्रोटॉकाल फॉलो नहीं करते हैं, तो यह गलत है. उन्होंने कहा कि ये चाहे किसी के साथ भी हो. अगर कोई इश्यू है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. सीएम साहब का जन्मदिन है, मन में भावना है. इन दिखावों से कुछ नहीं होता है.

पढ़ें: नाथद्वारा में पालिकाध्यक्ष ने अपनी ही पालिका के मेन गेट पर दिया धरना

इसके बाद विधायक वहां से रवाना हो गई और अस्पताल के आगे सीएमएचओ डॉक्टर संजीव मित्तल ने विधायक को मनाने की कोशिश करते हुए कहा हमें पता नहीं था ओर ऐसा कोई इंटेंशन नही था. जिसपर विधायक ने कहा कि इंटेंशन तो दिख रहा है. मुख्यमंत्री का जन्मदिन और सरकार के एक साल का कार्यक्रम और हम सरकार के साथ हैं. मुख्यमंत्री और सरकार का आशीर्वाद हमारे साथ है. इस दौरान विधायक से जब मीडिया ने कार्यक्रम बीच में छोड़कर जाने पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि नहीं वे कार्यक्रम करके आई हूं.

बाड़मेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन और सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल होने पर रविवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान निर्दलीय विधायक डॉ प्रियंका चौधरी की नाराजगी देखने को मिली. प्रोटोकॉल को लेकर विधायक नाराज हो गई और पीएमओ और सीएमएचओ को खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद सीएमएचओ डॉ संजीव मित्तल विधायक को मनाने की कोशिश करते नजर आए.

विधायक प्रियंका चौधरी ने किस बात पर जताई आपत्ति (ETV Bharat Barmer)

इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, बाड़मेर से बीजेपी के प्रत्याशी रहे दीपक कड़वासरा मौजूद थे. कार्यक्रम में स्वागत को लेकर अनदेखी करते हुए पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष का साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस बात को लेकर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी को गुस्सा आ गया और उन्होंने मंच संचालक को बीच में रोकते हुए कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अलगे 4 सालों में अभूतपूर्व काम करके राजस्थान को ऊचाइयों पर ले जाएंगे.

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान समिट : पीएम के प्रोटोकॉल के कारण कई विधायकों को नहीं मिली एंट्री, नाराज होकर लौटे बैरंग

इसके साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को भी धन्यवाद दिया. इसके बाद वह कार्यक्रम से रवाना हो गई. हालांकि इस दौरान अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर बी एल मंसूरिया हाथों में साफा लेकर खड़े रहे. जाने से पहले विधायक ने पीएमओ डॉ मंसूरिया ने कहा कि आप इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हो, या तो मुझे बुलाते नहीं. अगर आप बुलाकर प्रोटॉकाल फॉलो नहीं करते हैं, तो यह गलत है. उन्होंने कहा कि ये चाहे किसी के साथ भी हो. अगर कोई इश्यू है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. सीएम साहब का जन्मदिन है, मन में भावना है. इन दिखावों से कुछ नहीं होता है.

पढ़ें: नाथद्वारा में पालिकाध्यक्ष ने अपनी ही पालिका के मेन गेट पर दिया धरना

इसके बाद विधायक वहां से रवाना हो गई और अस्पताल के आगे सीएमएचओ डॉक्टर संजीव मित्तल ने विधायक को मनाने की कोशिश करते हुए कहा हमें पता नहीं था ओर ऐसा कोई इंटेंशन नही था. जिसपर विधायक ने कहा कि इंटेंशन तो दिख रहा है. मुख्यमंत्री का जन्मदिन और सरकार के एक साल का कार्यक्रम और हम सरकार के साथ हैं. मुख्यमंत्री और सरकार का आशीर्वाद हमारे साथ है. इस दौरान विधायक से जब मीडिया ने कार्यक्रम बीच में छोड़कर जाने पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि नहीं वे कार्यक्रम करके आई हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.