दुमकाः ईडी के खिलाफ अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है. आमतौर पर विवादित मुद्दे में बयानबाजी करने से परहेज करने वाले झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने ईडी पर निशाना साधा है. विधायक ने कहा कि ईडी सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा को तहस-नहस करना चाहती है. उनकी मंशा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर रही है ईडी-नलिन सोरेनः शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि ईडी हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगातार प्रताड़ित कर रही है. यह चुनावी वर्ष है, लेकिन ईडी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य नेता डिस्टर्ब हो रहे हैं. ईडी अपनी कार्रवाई में सीएम को उलझा कर रखी है, ताकि वे चुनाव के मद्देनजर अपनी बातों को जनता के सामने बेहतर तरीके से नहीं रख पाएं.
पार्टी के स्थापना दिवस में मुद्दे पर होगी चर्चाः विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से इस बाता का विरोध करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी दो फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस दुमका में मनाया जाएगा. समारोह में यह मुद्दा उठाया जाएगा. कार्यकर्ताओं को ईडी के द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी और उनसे आग्रह किया जाएगा कि आप इसका शांतिपूर्वक ढंग से इसका विरोध करने के लिए तैयार रहें.
विधायक नलिन सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग की बैठकःझामुमो के विधायक नलिन सोरेन ने अपने विधानसभा क्षेत्र शिकारीपाड़ा में ब्राह्मणी नदी के किनारे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सह वन भोज का आयोजन किया था. इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी 2 फरवरी को होने वाले झामुमो के 45वें स्थापना दिवस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूरे शिकारीपाड़ा में स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 12 तोरण द्वार लगाए जाएंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं को भी कहा गया है कि वे गांव-गांव में पार्टी का बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाएं और दीवार लेखन का काम कराएं.
ये भी पढ़ें-
दुमका सांसद ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप