विकासनगर: पछवादून क्षेत्र में कथित लव जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आने से माहौल गरमा गया. इतना ही नहीं मामले को लेकर खुद विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान तल्ख नजर आए और सीधे कोतवाली में आ धमके. जिससे कोतवाली में हड़कंप मच गया. उन्होंने पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.
कोतवाली में आ धमके विधायक चौहान: दरअसल, विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राओं के कथित लव जिहाद का शिकार होने की खबर एकाएक आग की तरह फैल गई. आरोप है कि उनकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. उधर, लव जिहाद की सुगबुगाहट होते ही हिंदूवादी संगठन के साथ विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान देर रात विकासनगर कोतवाली पहुंच गए. विधायक के कोतवाली पहुंचने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
साजिश के तहत लड़कियों को बनाया जा रहा निशाना: विधायक मुन्ना सिंह चौहान का कहना था कि एक साजिश के तहत लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है. उनकी आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी राज्यों के लोग विकासनगर का माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि इस तरह के घृणित कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसी घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या बोले कोतवाल? विकासनगर कोतवाल राजेश साह का कहना है कि कुछ स्थानीय व्यक्तियों की ओर से मौखिक रूप से अवगत कराया गया है कि दो युवकों ने दो नाबालिग बच्चियों को बहलाने फुसलाने की कोशिश की है. मामला गंभीर होने की वजह से बारीकी से जांच की जा रही है. मामले में विशेष पुलिस अधिकारियों को नियुक्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-