पाकुड़: सदर प्रखंड के इशाकपुर गांव में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो विधायक सह निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम मौजूद रहे. आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में सदर प्रखंड के इशाकपुर, शैतानखाना, रहशपुर, मनीरामपुर सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.
यहां विधायक लोबिन ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और हालचाल जाना. इसके साथ ही इस बार अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें जिताने की अपील की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विजय हांसदा को हमलोगों ने क्षेत्र के लोगों से पहचान कराई और उन्हें जीता सदन भेजा ताकि यहां की समस्याओं का निराकरण हो सके लेकिन सदन में क्षेत्र के मुद्दे को नहीं उठाया और न ही यहां की जनता को कोई फायदा दिया, बल्कि सांसद बनकर खुद के ठेकेदारी को चमकाने का काम किया.
विधायक लोबिन ने कहा कि दो बार सांसद बनने का मौका यहां की जनता ने उन्हें दिया लेकिन ये बार-बार जीतने के बाद क्षेत्र के वो लोगों को भूल जाते हैं. जिसका विरोध आज गांव से लेकर शहर तक हो रहा है. जिसके चलते लोग आज मेरे साथ हैं. विधायक लोबिन ने कहा कि विजय हांसदा सांसद बनकर रोड, पुल-पुलिया, कोयला लोडिंग, डीजल बिक्री सहित कई धंधा कर रहे हैं. यदि वो चाहते तो क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को इन कार्यों से जोड़ सकते थे लेकिन इन्होंने एबीसी कंपनी को फ़ायदा दिया.
विधायक लोबिन ने कहा कि अभी भी समय है झारखंड मुक्ति मोर्चा हमें टिकट दे नहीं तो 7 मई को निर्दलीय नामांकन पर्चा दाखिल करूंगा. पूछे गए सवाल पर विधायक लोबिन ने कहा कि पार्टी की हम बदनामी नहीं कर रहे, बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक मात्र सीट को बचाने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः
राजमहल सीट पर जीत को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, लोबिन पर भड़के प्रत्याशी विजय हांसदा